सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   DIG Naveen Jha came to meet the injured policeman in Arrah, who was injured in an encounter with robber

Bihar: आरा में घायल सिपाही से मिलने पहुंचे डीआईजी नवीन झा, लुटेरे के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ था पुलिसकर्मी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 12 May 2023 06:57 PM IST
विज्ञापन
सार

डीआईजी नवीन चंद्र झा ने कहा कि कल जिस तरह से घायल जवान अर्जुन कुमार और भोजपुर पुलिस की टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए न केवल पेट्रोल पंप मालिक से अपराधियों द्वारा लूटे हुए पैसे बरामद किए। बल्कि अपनी जान की बाजी लगाकर घटना में शामिल अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया। इसलिए घायल सिपाही और भोजपुर पुलिस टीम बधाई के पात्र हैं।

DIG Naveen Jha came to meet the injured policeman in Arrah, who was injured in an encounter with robber
इलाजरत घायल सिपाही से मिलने पहुंचे डीआईजी नवीन चंद्र झा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में शुक्रवार को भोजपुर पुलिस के घायल जवान अर्जुन कुमार से मिलने शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा पहुंचे। दरअसल, अर्जुन कुमार आरा में गुरुवार को पेट्रोल पंप मालिक से पांच लाख रुपये लूटकर भाग रहे हथियारबंद बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ में घायल हो गए थे। डीआईजी नवीन चंद्र झा ने शहर के बाबू बाजार स्थित डॉ. विकास सिंह के क्लीनिक में घायल सिपाही से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। वहीं, डीआईजी ने डॉक्टर से मिलकर घायल सिपाही के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान डीआईजी शाहाबाद नवीन चंद्र झा ने घायल सिपाही का हौसला अफजाई करते हुए उनके परिवार को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। साथ ही घायल जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

loader
Trending Videos


घायल सिपाही से मिलने के बाद डीआईजी नवीन चंद्र झा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि कल जिस तरह से घायल जवान अर्जुन कुमार और भोजपुर पुलिस की टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए न केवल पेट्रोल पंप मालिक से अपराधियों द्वारा लूटे हुए पैसे बरामद किए। बल्कि अपनी जान की बाजी लगाते हुए लूट की घटना में शामिल अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस काबिलियत को लेकर घायल सिपाही और भोजपुर पुलिस टीम बधाई के पात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गैलंट्री अवॉर्ड के लिए प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। वहीं, डीआईजी नवीन चंद्र झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी सचेत हो जाएं अन्यथा पुलिस अब अपराधियों पर गोली चलाने में कोई संकोच नहीं करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मीडिया कर्मियों ने डीआईजी से यूपी की तर्ज पर बिहार में भी एनकाउंटर का सिलसिला जारी होने पर सवाल किया। इस पर डीआईजी ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर हम लोगों पर अपराधी गोली चलाएंगे तो हमारे जांबाज जवान उन्हें ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब देंगे। ये एक चेतावनी हैं, उनके लिए जो पुलिस पर गोली चला रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को आरा में एक पेट्रोल पंप के मालिक से करीब पांच लाख रुपये लूटकर भाग रहे हथियारबंद अपराधी और पुलिस के बीच घंटों मुठभेड़ चली। इसमें न केवल बदमाशों द्वारा लूटे गए रुपये को बरामद किए गए। बल्कि पुलिस ने एक लुटेरे के पैर में गोली मार कर घायल अवस्था में गिरफ्तार भी कर लिया। हालांकि इस दौरान लुटेरे द्वारा चलाई गई गोली से भोजपुर पुलिस के एक जांबाज सिपाही अर्जुन कुमार घायल हो गए थे। उनका इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित डॉ. विकास सिंह के क्लीनिक में चल रहा है। जबकि पुलिस की गोली से घायल लुटेरे मोहम्मद ताज अली का इलाज आरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed