{"_id":"62d305b301644801fa1a5668","slug":"ex-rjd-mla-arun-yadav-surrenders-in-court-in-minor-rape-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में राजद के पूर्व विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर, आरोपी बोला- मैं निर्दोष हूं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में राजद के पूर्व विधायक ने कोर्ट में किया सरेंडर, आरोपी बोला- मैं निर्दोष हूं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 17 Jul 2022 12:08 AM IST
सार
राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे फंसाया गया है, लेकिन मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। इसलिए मैंने खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
विज्ञापन
राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव ने शनिवार को आरा सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं अदालत ने उनको 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है। अरुण यादव पर 2019 में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप है।
Trending Videos
अरुण यादव बोला मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा
पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन अगेंस्ट सेक्सुअल ऑफेंस) मामलों की विशेष लोक अभियोजक सरोज कुमारी ने कहा कि अदालत ने यादव को जेल हिरासत में भेज दिया और अगली सुनवाई 29 जुलाई के लिए तय की। अरुण यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे फंसाया गया है, लेकिन मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। इसलिए मैंने खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये है पूरा मामला
बता दें कि 18 जुलाई 2019 को आरा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने वाले लोगों के चंगुल से पटना से फरार हो गई। पीड़िता ने भाई के साथ आकर 19 जुलाई 2019 को आरा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। छह सितंबर को कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने लड़की का बयान दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान कराया। अपने पहले बयान में लड़की ने मनरेगा के इंजीनियर अमरेश कुमार तथा संजय कुमार उर्फ जीजा को आरोपित किया था। दूसरे बयान में राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव आरोपित किए गए थे। पुलिस ने इस बाबत 161 का बयान भी दर्ज किया था। इस घटना में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बाद में सबूतों के अभाव में कोर्ट ने अनिता देवी, संजीत कुमार, अमरेश कुमार और संजय कुमार को बरी कर दिया था। जबकि बार-बार छापेमारी और कुर्की के बावजूद पूर्व विधायक को पुलिस आजतक गिरफ्तार नहीं कर सकी थी लेकिन शनिवार को अरुण यादव ने भी एडीजे छह व पॉस्को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में अरुण यादव को रखा जाएगा।