{"_id":"64f59cf07999a907b309a6a9","slug":"father-of-2-children-married-mother-of-3-children-in-darbhanga-husband-stepmother-and-mother-in-law-arrested-2023-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: दो बच्चों के बाप ने तीन बच्चों की मां से रचाई शादी; पहली पत्नी की शिकायत पर पति, सौतन और सास गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: दो बच्चों के बाप ने तीन बच्चों की मां से रचाई शादी; पहली पत्नी की शिकायत पर पति, सौतन और सास गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 04 Sep 2023 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Love Triangle: दरभंगा से दो बच्चियों का बाप दिल्ली तो मजदूरी करने गया था, लेकिन वहां तीन बच्चों की मां से दिल लगा बैठा। फिर उससे शादी रचा कर उसे अपनी पहली पत्नी की सौतन बना कर घर ले आया। पहली पत्नी को यह नागवार गुजरा और महिला थाने में शिकायत कर दी। अब इस मामले में पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानें पूरा मामला...।

महिला थाना, दरभंगा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा जिले में दो बच्चों के बाप द्वारा तीन बच्चों की मां से शादी रचाने का मामला सामने आया है। पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करना युवक को महंगा पड़ गया। पहली पत्नी की शिकायत पर दरभंगा के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले महिला थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक सहित दूसरी पत्नी और उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के अमाही गांव की है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, बिरौल थाना क्षेत्र के अमाही गांव निवासी प्रदीप सदा पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह एक अन्य महिला जो तीन बच्चों की मां है, को दिल दे बैठा। फिर उससे शादी रचा ली। इस बात की जानकारी जब पहली पत्नी अनिला देवी को मिली तो उसने विरोध करना शुरू किया। गांव में इसको लेकर कई बार पंचायत बैठाई गई। लेकिन आपसी स्तर पर बात नहीं बनती देखकर अनिला देवी ने थाने की शरण ली। फिर उसने अपने पति प्रदीप सदा, सविता देवी, अनारकली देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला थाना में दिए आवेदन में प्रदीप सदा की पहली पत्नी अनिला देवी ने बताया कि प्रदीप सदा से उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी। उसकी पांच साल और तीन साल की दो बेटियां हैं। साथ ही उसके पेट में आठ माह का गर्भ पल रहा है। उसका पति प्रदीप सदा चार महीने पहले मजदूरी के लिए दिल्ली गया था। जहां उसने मुजफ्फरपुर की रहने वाली तीन बच्चों की मां सविता देवी से शादी कर ली और उसे उसकी सौतन बनाकर घर ले आया।
अनिला देवी ने जब इसका विरोध किया तो पति प्रदीप सदा, सौतन सविता देवी तथा सास अनारकली देवी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अनिला देवी ने बताया कि इसको लेकर पंचायत भी हुई। फिर भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा। यहां तक कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने की नीयत से उसके पेट पर भी लात मारकर घायल कर दिया गया।
इस मामले में महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि अनिला देवी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।