सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Flood Alert in Bihar News : craft boat in flooded bihar carrying pregnent women going to deliver birth

Bihar News : न ऐसी नाव देखी होगी, न ऐसा सवार; दो कड़ाही को बांस से जोड़ बनाया जुगाड़, प्रसव के लिए गई महिला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया Published by: आदित्य आनंद Updated Wed, 09 Aug 2023 03:01 PM IST
सार

Flood News : पूरा गांव बाढ़ के पानी से टापू में तब्दील हो गया है। गांव की सड़कें डूब चुकी हैं। आवागमन ठप पर गया है। प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। 

विज्ञापन
Flood Alert in Bihar News : craft boat in flooded bihar carrying pregnent women going to deliver birth
बेतिया से यह तस्वीर अब वायरल हो रही है। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। लोग परेशान हैं। कई तो पलायन कर ऊंचे स्थानों पर जाकर रह रहे हैं। इन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर बेतिया से सामने आई है। इसमें एक गर्भवती महिला को जुगाड़ वाले नाव से अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। बुधवार को बाढ़ इस महिला के लिए आफत बन गई। प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके परिजनों ने करीब 3 फीट गहरे पानी को पार करते हुए जुगाड़ की नाव से पीड़िता को अस्पताल ले जाने के लिए मजबूर हो गए। मामला बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के जररपुर पंचायत के जररपुर गांव की है।

Trending Videos


दो कराह को बांस में बांधकर नाव बना दिया
परिजनों का कहना है कि योगापट्टी प्रखंड के जररपुर पंचायत के जररपुर गांव निवासी इंद्रजीत चौधरी की पत्नी बबीता देवी (30) को आज सुबह करीब 11:30 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी। बाढ़ के कारण अस्पताल जाने का कोई रास्ता नहीं होने से परेशान परिजन ने अस्पताल ले जाने का जुगाड़ बना लिया। उन्होंने गुड़ बनाने वाले दो कराह को बांस में बांधकर नाव बना दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस इलाके के 600 घरों के लोग बाढ़ की चपेट में
बबीता देवी के ससुर सत्यदेव चौधरी ने बताया कि उसके बहू को बुधवार को प्रसव का पीड़ा होने लगा। गांव में बाढ़ आने के बाद अस्पताल मे इलाज कराने के ले जाने का कोई साधन नहीं था। इसके बाद उन्होंने गुड़ बनाने वाले कराह को जुगाड़ नाव बनाया और प्रसव के लिए बहू को इसी जुगाड़ नाव में बैठाकर घर से 2 किलोमीटर दूर अस्पताल ले आया। उन्होंने बताया कि पूरा गांव बाढ़ के पानी से टापू में तब्दील हो गया है। लेकिन, प्रशासनिक स्तर पर समस्या को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। लोगों को आने जाने की समस्या से निजात मिल सके। बता दें कि योगापट्टी प्रखंड के खुटवनिया, जररपुर, गजना, शाही बाजार, बईसीया आदि गांव के लोग गंडक नदी में लगातार वृद्धि होने से बाढ़ की चपेट में हैं। इससे 600 घरों के लोग परेशान हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed