गया जी में एटीएम फ्रॉड: महिला से ठगी के बाद वायरल वीडियो ने दिलाई राशि वापस, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Bihar: वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों ने महिला से संपर्क कर ठगी की गई पूरी राशि लौटा दी। पैसे वापस मिलने के बाद महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खिजरसराय थाना के पदाधिकारी के बयान के आधार पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

विस्तार
खिजरसराय बाजार स्थित एक एटीएम में 26 जुलाई को एक महिला के साथ ठगी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो युवकों ने महिला का एटीएम कार्ड चुपचाप बदल लिया और खाते से पैसे निकाल लिए। घटना के दौरान की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित महिला ने इस घटना की सूचना खिजरसराय थाना को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक महिला को भ्रमित कर उसका एटीएम कार्ड बदलते हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है।
पढ़ें: औराई में नाबालिग से दुष्कर्म पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर हमला, कहा- हर मोर्चे पर ये फेल
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों ने महिला से संपर्क कर ठगी की गई पूरी राशि लौटा दी। पैसे वापस मिलने के बाद महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खिजरसराय थाना के पदाधिकारी के बयान के आधार पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी नीमचक बथानी सुरेंद्र कुमार सिंह ने फोन पर पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ पूर्व में भी एटीएम फ्रॉड के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने पहले किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया है और क्या यह कोई संगठित गिरोह है।