Bihar Crime: जंगल में नक्सली चला रहे गन फैक्टरी, पुलिस-एसएसबी के संयुक्त ऑपरेशन में हथियार व पार्ट्स बरामद
Bihar Crime News Today: पुलिस ने मौके से 9 एमएम का एक देसी कार्बाइन, 315 बोर के 11 जिंदा कारतूस, 9 एमएम पिस्तौल का एक खाली कारतूस, राइफल के तीन स्प्रिंग, एक बट, चार एम्यूनिशन पाउच, चार बट पाउच, हथियार साफ करने के उपकरण और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं।

विस्तार
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस, एसएसबी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत टंडवा थाना क्षेत्र के लकड़ाही जंगल से जमीन में छिपाकर रखे गए हथियारों और उनके पार्ट्स का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। बरामदगी से यह खुलासा हुआ है कि नक्सली जंगलों में मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे।

खुफिया इनपुट पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि लकड़ाही जंगल में नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। इसके आधार पर एसएसबी, बिहार एसटीएफ और टंडवा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान टीम को जंगल के भीतर जमीन में छिपाकर रखे गए हथियार व सामग्री मिले।
पढ़ें: पारिवारिक विवाद में दरिंदगी, चचेरे भाई ने 14 वर्षीय बहन को खौलते तेल में झोंका; बुरी तरह झुलसी
बरामद हथियार और सामान
पुलिस ने मौके से 9 एमएम का एक देसी कार्बाइन, 315 बोर के 11 जिंदा कारतूस, 9 एमएम पिस्तौल का एक खाली कारतूस, राइफल के तीन स्प्रिंग, एक बट, चार एम्यूनिशन पाउच, चार बट पाउच, हथियार साफ करने के उपकरण और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं। पुलिस का कहना है कि हथियारों के पुर्जों से साफ है कि नक्सली जंगल में अस्थायी रूप से गन फैक्ट्री चलाकर निर्माण कार्य करते थे और बने हुए पुर्जों को जमीन में छिपाकर रखते थे।
नहीं मिले नक्सली, लेकिन मनोबल टूटा
हालांकि इस ऑपरेशन में कोई नक्सली पकड़ा नहीं जा सका, लेकिन पुलिस का मानना है कि लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन से नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लग रहा है और उनका मनोबल टूट रहा है। पुलिस का कहना है कि नक्सली इस इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, मगर सुरक्षा बल की सतर्कता से उन्हें बार-बार नाकाम होना पड़ रहा है।
ऑपरेशन में शामिल टीम
इस अभियान में एसएसबी काला पहाड़ की टीम के निरीक्षक अरविंद सिंह जडेजा, एसटीएफ के एसआई अशोक कुमार प्रजापति, टंडवा थाना के एसआई संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस और एसएसबी के जवान शामिल रहे। एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में एंटी-नक्सल अभियान और सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।