Bihar: देशभक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होगा सशस्त्र बलों का सैन्य बैंड प्रदर्शन, गया जी में ये तैयारी
Bihar: बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए संग्राहालय परिसर में सैन्य बैंड प्रदर्शन हेतु साउंड, लाइट, कुर्सी आदि की व्यवस्था संग्राहालयाध्यक्ष द्वारा की जाएगी, जिसमें आवश्यकतानुसार जिला नजारत उपसमाहर्ता सहयोग करेंगे।

विस्तार
जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा एवं सैन्य बैंड के प्रतिनिधि (OTA) के साथ बैठक की। यह बैठक गृह विभाग पटना के पत्र के आलोक में आयोजित की गई।

प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, गया ने बताया कि रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गया संग्राहालय में अपराह्न 4:30 से 5:30 बजे तक सशस्त्र बलों द्वारा सैन्य बैंड का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। इस बैंड प्रदर्शन का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देना, देशभक्ति को बढ़ावा देना, ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता का जश्न मनाना तथा नई पीढ़ी को राष्ट्र के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए संग्राहालय परिसर में सैन्य बैंड प्रदर्शन हेतु साउंड, लाइट, कुर्सी आदि की व्यवस्था संग्राहालयाध्यक्ष द्वारा की जाएगी, जिसमें आवश्यकतानुसार जिला नजारत उपसमाहर्ता सहयोग करेंगे। सैन्य बैंड के लिए वाहन एवं अल्पाहार की व्यवस्था भी जिला नजारत उपसमाहर्ता द्वारा की जाएगी। बैंड उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कर्नल, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) की होगी।
कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा और आवश्यकतानुसार फ्लेक्स-बैनर लगाए जाएंगे। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), गया आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इस कार्यक्रम के समन्वय के लिए राहुल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, गया को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।