Bihar News: नदी में तैरता दिखा शव, इलाके में फैली दहशत; पुलिस जांच में जुटी
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान जगरनाथपुर गांव निवासी ललन सिंह के रूप में हुई है।
विस्तार
बिहार के गया जी जिले में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी है। यह पूरा मामला गया जी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपूर बाजार स्थित पैमार नदी पुल के समीप मंगलवार की अहले सुबह पानी में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। शव दिखते ही स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना फतेहपुर थाने को दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए, जिससे माहौल गमगीन और तनावपूर्ण बना रहा। मृतक की पहचान जगरनाथपुर गांव निवासी ललन सिंह के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पढे़ं; जीएमसीएच में बवाल, रसोई में काम कर रहीं जीविका दीदियों से जूनियर डॉक्टरों की मारपीट; कई घायल
पुलिस ने बताया कि शव को बाहर निकालने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।