सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar News: DM and SSP inspected booths in Naxal-affected Dumria

Bihar Election: गयाजी के नक्सल प्रभावित 14 बूथों पर हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे मतदान दल, जानें क्या रहेंगी तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 16 Sep 2025 07:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election: जिलाधिकारी शशांक शुभांकर ने स्पष्ट कहा कि बीएलओ का कार्य मतदाता सूची का शुद्धीकरण और सत्यापन करना है। यदि कोई अधिकारी नियम के विरुद्ध कार्य करता है या अनावश्यक दस्तावेज़ मांगता है, तो उसकी शिकायत सीधे प्रखंड कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में करें।

Bihar News: DM and SSP inspected booths in Naxal-affected Dumria
डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण अ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नक्सल प्रभावित इलाकों में इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गया जिले के डुमरिया और आसपास के क्षेत्रों के लाल इलाका स्थित 14 बूथों पर मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से भेजा जाएगा।

loader
Trending Videos

सोमवार को डीएम शशांक शुभांकर और एसएसपी आनंद कुमार ने नक्सल प्रभावित इलाकों का अचानक दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों को देखकर आश्चर्य हुआ जब शीर्ष अधिकारी स्वयं बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस बार चुनाव पूरी तरह भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

डीएम और एसएसपी ने छकरबंधा पंचायत के बूथ संख्या 13, पिछुलिया और चहरा–पहरा गांव के मतदान केंद्रों के साथ बोधी बिगहा थाना क्षेत्र के काचरा पंचायत के हुरमेठ गांव स्थित बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बूथों पर पेयजल, प्रकाश, रैम्प और अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।


पढ़ें; मकान के सामने खड़ी स्कॉर्पियो में लगी अचानक आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी गंभीर रूप से झुलसे

डीएम ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (वेरिफिकेशन) पर भी जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि बीएलओ का काम केवल मतदाता सूची का शुद्धीकरण और सत्यापन करना है। यदि कोई अनावश्यक दस्तावेज मांगे तो उसकी शिकायत सीधे प्रखंड या जिला निर्वाचन कार्यालय में करें। दोषी कर्मियों पर कठोर कार्रवाई होगी। वहीं एसएसपी ने अधिकारियों को शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नक्सल प्रभावित बूथों पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी और मतदान दलों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। निरीक्षण के दौरान एडीएम व निर्वाची पदाधिकारी रवि शंकर शर्मा, शेरघाटी एसडीपीओ मनीष कुमार, इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार, डुमरिया बीडीओ राजू कुमार, इमामगंज बीडीओ संजय कुमार, इमामगंज सीओ शुशंकर कुमार सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed