{"_id":"68bc1125fcd7d3f19a095a92","slug":"bihar-news-gaya-municipal-corporation-s-high-tech-facility-in-pitru-paksha-fair-2025-09-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पितृपक्ष मेले में गया जी नगर निगम की हाईटेक सुविधा, कई कामों को आधुनिक तकनीकी से जोड़ा गया; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पितृपक्ष मेले में गया जी नगर निगम की हाईटेक सुविधा, कई कामों को आधुनिक तकनीकी से जोड़ा गया; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 06 Sep 2025 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News Today: नगर आयुक्त ने बताया कि जिला पदाधिकारी शशांक शुभांकर स्वयं एक एक चीजों की मॉनिटरिंग कर रहे है एवं चीजों को बेहतर करने के लिए लगातार दिशा निर्देश दे रहे है। साथ ही, निगम बोर्ड के सभी सदस्य भी लगातार सहयोग कर रहे हैं।

गया जी नगर निगम की हाईटेक सुविधा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गया जी नगर निगम ने इसबार बार मेला क्षेत्र में सफाई, प्रकाश व जलापूर्ति व्यवस्था को आधुनिक तकनीकी से जोड़ा है। पूरे मेला क्षेत्र को एप से मॉनिटरिंग, ड्रोन से सफाई निगरानी, महाकुंभ के तर्ज पर थ्रेस वोट से फल्गू नदी की सफाई, वेदियों पर विशेष पेंटिंग व आकर्षक रोशनी से सजाया गया, पार्क, क्लोक टॉवर सहित कई कुण्डों की सौंदर्यीकरण सहित अन्य हाईटेक व्यवस्थाओं को लेकर बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं।

Trending Videos
गया जी में लाखों पिंडदानियों के आने वाले के लिए पहली बार कई कामों पर विशेष फोकस करते हुए बेहतर सुविधा व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त कुमार अनुराग स्वंय मॉनिटरिंग के साथ विशेष सुविधाओं की मजबूत व्यवस्था करायी है। नगर आयुक्त ने बताया कि जिला पदाधिकारी शशांक शुभांकर स्वयं एक एक चीजों की मॉनिटरिंग कर रहे है एवं चीजों को बेहतर करने के लिए लगातार दिशा निर्देश दे रहे है। साथ ही, निगम बोर्ड के सभी सदस्य भी लगातार सहयोग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस जांच में जुटी
हाईटेक सुविधाओं की मजबूत व्यवस्था
पितृपक्ष मेले में नगर निगम ने इसबार श्रद्धालुओं की सुविधाओं लिए व्यापक इंतजाम हैं। इसबार साफ सफाई की निगरानी ड्रोन से होंगे, एप और लोकेशन से सफाईकर्मी की दर्ज उपस्थिति होगी। मेला क्षेत्र में कार्यरत सभी सफाईकर्मी ड्रेस कोड एवं ID कार्ड के साथ में रहेंगे। नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि कौन कौन सी नई व्यवस्था इस पितृ पक्ष मेले में की गई है इस बार जो पूर्व वर्षों में कभी नहीं की गई।
1. सफाई व्यवस्था में पहली बार नदी की सफाई ट्रैश बोट से की जा रही है। यह ट्रैश बोट रिमोट से संचालित होता है और एक बार में 300 से 400 किलो कचरा संग्रहण कर सकता है। ड्रोन से मंदिर क्षेत्र एवं ऐप के माध्यम से मॉनिटरिंग सभी सफाई कर्मियों की की जा रही है। इसके लिए डेडीकेटेड नियंत्रण कक्ष भी इस बार बनाया गया है।
2. शौचालय व्यवस्था में दो नए पिंक टॉयलेट का अधिष्ठान कराया गया है। एक विष्णुपद पार्किंग के प्रांगण में एवं एक गांधी मैदान में। सीतापथ एवं विष्णुपथ मिला कर 4 नए प्री फैब्रिकेटेड टॉयलेट का अधिष्ठान किया गया है। साथ हीं, ब्रह्मसत्त एवं वैतरणी तालाब में भी स्थाई शौचालय एवं चेंजिंग रूम का निर्माण कराया गया है। पिछले वर्ष तक यहां अस्थाई मोबाइल टॉयलेट लगाया जाता था।
3. रौशनी व्यवस्था में लगभग 7000 तिरंगा लाइट का अधिष्ठान शहर क्षेत्र में किया गया है। पूर्व के अतिरिक्त 3000 से अत्यधिक नए स्ट्रीट लाइट भी लगाए गए है। वर्षों से लगे पुराने एवं अकार्यरत्त स्ट्रीट लाइटों की भी तेजी से मरम्मती की जा रही है।
4. पेयजल व्यवस्था में इस बार अत्याधुनकी सोलर लाउंज घाटों एवं सरोवर में लगाया गया है। इन लाउंजस में आप मोबाइल चार्जिंग फैसिलिटी का उपयोग कर सकते हैं। वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा इसमें है। साथ ही, इसमें पीने के पानी का भी व्यवस्था रहेगा। कुल, 10 लाउंज का अधिष्ठान किया गया है।
5. टावर चौक जो एक तरह से गया का पहचान है, वो कई वर्षों से जर्जर स्थिति में थी। उसका ब्रिक कट आउट स्ट्रक्चर में जीर्णोद्धार किया गया है। लाइट, घड़ी घंटे के साथ लगाया गया है। 8 सितंबर तक क्लॉक टावर का कार्य पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा।
6. जय प्रकाश झरना को नए लुक एवं झरने के साथ तैयार किया गया है। यह लोगों के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बन चुका है।
7. इस बार, भगवान श्री विष्णु के पद चिन्ह के रूप में मंदिर प्रांगण में पहली बार सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।
8. इस बार रामकुंड का पूर्ण रूप से रंग रोगन एवं जिन्नौधर किया गया है। थीमेटिक पेंटिंग के साथ साथ, रेलिंग एवं लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है।
9. निगम की ओर से 5 स्थानों पर हॉट एयर बैलून भी लगाया गया है जैसे कि विष्णुपद मंदिर, रुक्मिणी तालाब, सीताकुंड, ब्रह्सत्य तालाब और गाँधी मैदान, जिस से की यात्रियों को चिन्हित स्थान दूर से हीं प्रदर्शित हो।
10. मेला प्रांगण में ही, वृद्धजन आश्रय स्थल भी बनाया गया है जिसमें की वृद्ध जन बैठ कर आराम कर सकते है।
मेला क्षेत्र के साथ-साथ सीता वाटिका, ब्रिज व घाट को विशेष रोशनी से सुसज्जित
नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि इसबार पितृपक्ष मेला ऐतिहासिक बनाने के किए नगर निगम ने कई कार्य हाईटेक व आधुनिक तकनीकी से पहली बार जोड़ा है। महीने चल रही तैयारी पूर्ण रूप से पितृपक्ष मेला सजधज से तैयार है। स्वच्छ वातावरण में श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा गया है, नदियों व घाटों की साफ- सफाई की थ्रेस वोट से हो रही है। सभी कामों की निगरानी निरंतर की जा रही है एवं टेक्नोलॉजी के माध्यम से उसे और सुगम बनाया गया है। श्रद्धालुओं द्वारा शिकायतों का त्वरित निवारण किया जाएगा।