Bihar News: नदी में डूबने से बुझा परिवार का इकलौता चिराग, पांच वर्षीय बालक की मौत; परिजन बेसुध
Bihar: ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालवीर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

विस्तार
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नदी में डूबने से एक परिवार का इकलौता बेटा बालवीर (5 वर्ष), पुत्र रंजीत शर्मा की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।

बहन के साथ खेलने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बालवीर मंगलवार को अपनी बहन के साथ नदी किनारे खेलने गया था। खेलने के दौरान हाथ गंदे होने पर वह नदी में हाथ धोने गया, तभी पैर फिसल गया और तेज धारा में बह गया। यह देख उसकी बहन दौड़कर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
ग्रामीणों ने की तलाश, चार घंटे बाद मिला शव
सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की, लेकिन बालक का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर चार घंटे की मशक्कत के बाद शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर झाड़ी में फंसा मिला।
पढ़ें: शेखपुरा में जल्द खुलेगा शूटिंग रेंज, सांसद ने डीएम को जमीन तलाशने का दिया निर्देश
घर का इकलौता पुत्र था बालवीर
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालवीर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी है।