Bihar News: पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में
Bihar News: पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अनुचित भाषा का प्रयोग करता दिख रहा था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान उपहारा थाना क्षेत्र के अमारी टोले बड़का बिगहा गांव निवासी स्वर्गीय लालबहादुर सिंह के पुत्र ब्रजेश यादव के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हुई सक्रिय
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अनुचित भाषा का प्रयोग करता दिख रहा था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपी की पहचान होने पर गुरुवार की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया।
पढे़ं: 'NDA का मनोबल टाइट, महागठबंधन से नहीं फाइट', RLM सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
वर्दी में दिखाई दिया था युवक, जांच में हुआ खुलासा
दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अशोक कुमार दास ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई गई। जांच में यह सामने आया कि वीडियो गोह प्रखंड क्षेत्र का है और वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। हालांकि जांच में स्पष्ट हुआ कि वह व्यक्ति कोई पुलिसकर्मी नहीं है।
मृत पिता की वर्दी पहनकर घूम रहा था युवक
एसडीपीओ ने बताया कि युवक ब्रजेश यादव मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है। उसने अपने मृत पिता की वर्दी पहन रखी थी। उसके पिता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह गोह थाना में दफादार के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के बाद उनकी मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति किसी भी प्रकार से पुलिस बल से जुड़ा नहीं है। फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।