Bihar: सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिर में दिखा भक्ति का नजारा
Bihar: सावन की इस पावन तिथि पर मगध क्षेत्र के प्रसिद्ध वाणावर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दराज से आए भक्त रात तीन बजे से ही कतारबद्ध होकर दर्शन की प्रतीक्षा में लगे हुए थे।

विस्तार
सावन महीने की तीसरी सोमवारी को लेकर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त लंबी कतारों में लगकर भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। महिला हो या पुरुष, सभी भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आए। मंदिरों का दृश्य अत्यंत भक्तिमय था, चारों ओर 'हर-हर महादेव' और 'बोल बम' के जयघोष गूंज रहे थे।

सावन की इस पावन तिथि पर मगध क्षेत्र के प्रसिद्ध वाणावर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दराज से आए भक्त रात तीन बजे से ही कतारबद्ध होकर दर्शन की प्रतीक्षा में लगे हुए थे। पूरे मंदिर परिसर में आस्था और भक्ति का माहौल बना रहा।
पढ़ें: देवघर जा रहे कांवरियों को बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत; एक गंभीर रूप से घायल
प्रशासन की सतर्कता और कड़ी निगरानी
पिछले वर्ष की दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर से लेकर मेले क्षेत्र तक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। किसी भी श्रद्धालु को मंदिर परिसर में अधिक देर तक ठहरने की अनुमति नहीं दी जा रही है, ताकि भीड़ पर नियंत्रण बना रहे। मंदिर के महंत भानु प्रताप ने बताया कि इस बार प्रशासन की व्यवस्था संतोषजनक रही है। श्रद्धालु शांति और अनुशासन के साथ कतारबद्ध होकर जल अर्पण कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं ने जताया संतोष
बिहार शरीफ से आई श्रद्धालु अमृता कुमारी ने कहा कि बाबा सिद्धनाथ के दर्शन से सारी थकान दूर हो जाती है। पहाड़ी चढ़ाई जरूर कठिन है, लेकिन बाबा के दर्शन से सब कुछ सार्थक लगने लगता है। वहीं, पटना से पहुंची श्रद्धालु रीना सिंह ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतनी ऊंचाई पर चढ़ने के बावजूद मन में असीम शांति का अनुभव हुआ। करीब तीन किलोमीटर ऊंची वाणावर पहाड़ी पर स्थित यह सिद्धपीठ भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद बाबा सिद्धनाथ जरूर पूरी करते हैं।