Bihar: 22 अगस्त को गयाजी में आएंगे पीएम मोदी, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास; तैयारियां अंतिम चरण में
Bihar: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल है। सभा स्थल और पार्किंग स्थलों पर 19 समरसेबल बोरिंग तथा 500 से अधिक स्टैंड पोस्ट नल लगाए गए हैं।

विस्तार
बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं और लगभग पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सेना के जवानों ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और हवाई मॉक ड्रिल भी की। वहीं, डॉग स्क्वॉड, एसएसबी टीम और बम निरोधक दस्ते ने भी कार्यक्रम स्थल की जांच की।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी यहां 1675 करोड़ रुपये की लागत से 30 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल है। सभा स्थल और पार्किंग स्थलों पर 19 समरसेबल बोरिंग तथा 500 से अधिक स्टैंड पोस्ट नल लगाए गए हैं।
पढ़ें: पांच हजार की घूस लेते आवास सहायक को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई
हेलीपैड क्षेत्र के आसपास 2 किलोमीटर अंडरग्राउंड केबल और 3 किलोमीटर ओवरहेड वायरिंग की गई है। साथ ही 50 से अधिक नए पोल और जिंदापुर व आईएचएम पार्किंग क्षेत्र में 13 मीटर ऊंचे रेल पोल लगाए गए हैं। 5 किलोमीटर से अधिक सड़कों का कालीकरण और चौड़ीकरण भी कराया गया है।
वन विभाग की ओर से पौधारोपण और सुरक्षा के लिए गेबियन लगाया गया है। सभा स्थल के निकट बनाए गए हेलीपैड पर सेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का मॉक ड्रिल भी किया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड द्वारा लगातार जांच की जा रही है।
मगध विश्वविद्यालय परिसर में 38 एकड़ क्षेत्रफल में पंडाल बनाया गया है। एनडीए नेताओं का दावा है कि इस जनसभा में चार लाख से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यकर्ता बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचेंगे।
सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय रहेंगे बंद
वहीं, पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस दिन सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। गया जी के डीएम शशांक शुभंकर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 22 अगस्त को जिले के सभी सरकारी, निजी संस्थानों के साथ साथ सभी कोचिंग संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्रों की शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि प्रधानमंत्री का दिनांक 22.08.2025 को गया जी के बोधगया में स्थित एमयू कैंपस में जनसभा कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम के अवसर पर संभावित भीड़ एवं जिले के अन्य मार्गों पर वाहनों के दबाव के फलस्वरूप स्कूल वाहनों द्वारा बच्चों के विद्यालय आने-जाने में काफी कठिनाईयों से उनके स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।