Bihar Politics: 'लाभ ले चुके हैं तो एतराज नहीं होना चाहिए', किस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा को दी मांझी ने नसीहत?
Bihar: जहानाबाद में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत दी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर चिंता जताई, धार्मिक स्थलों को लेकर संयम की बात कही और पप्पू यादव के बयान को सामाजिक सद्भाव के खिलाफ बताया।
विस्तार
जहानाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए के सहयोगी और आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एक मंजे हुए राजनीतिक नेता हैं और जब वे पहले ही राजनीतिक लाभ ले चुके हैं, तो उनकी मांग पर एतराज नहीं होना चाहिए था।
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा को लेकर जीतन राम मांझी की मांग पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसी बात नहीं कही जानी चाहिए थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि गठबंधन के भीतर इस तरह की बातों को लेकर आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
मांझी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता जताई और कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के उच्चायुक्त इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर चुके हैं, जो एक सकारात्मक पहल है।
पढ़ें: लोगों को धमका रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा तो पास से देसी कट्टा, चाकू और मोबाइल हुआ बरामद
धार्मिक मुद्दों पर बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि हनुमान जी सनातन धर्म में विशेष स्थान रखते हैं। जमीन पर बसने के समय बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने की परंपरा रही है, लेकिन मस्जिद या चर्च के समीप हनुमान चालीसा पढ़ना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा कहीं भी पढ़ी जा सकती है, लेकिन धार्मिक स्थलों के पास ऐसा करने से धार्मिक उन्माद फैलने की आशंका रहती है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए मांझी ने कहा कि लगातार हो रही घटनाओं के कारण वहां हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है और लोग पलायन कर रहे हैं, जबकि भारत में सभी समुदाय मिल-जुलकर रहते हैं, इसलिए यहां जनसंख्या बढ़ रही है।
वहीं, पप्पू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि एनडीए को वोट देने या न देने के आधार पर किसी को माफिया कहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान सामाजिक सद्भाव के लिए नुकसानदेह हैं और बौखलाहट में दिए गए लगते हैं।