{"_id":"6596767f32349a0b290ef92b","slug":"deputy-cm-tejashwi-yadav-reached-mahabodhi-temple-2024-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gaya: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे महाबोधि मंदिर, की विशेष पूजा अर्चना, धर्मगुरु दलाईलामा से लिया आशीर्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gaya: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे महाबोधि मंदिर, की विशेष पूजा अर्चना, धर्मगुरु दलाईलामा से लिया आशीर्वाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Thu, 04 Jan 2024 02:42 PM IST
सार
Gaya: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज बोधगया स्थित तिब्बती मॉनेस्ट्री पहुंचे, जहां उन्होंने धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दलाईलामा से आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद तेजस्वी यादव विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंदिर परिसर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष के भी दर्शन किए।
विज्ञापन
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे महाबोधि मंदिर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोधगया स्थित तिब्बती मॉनेस्ट्री पहुंचे। इसके बाद तेजस्वी यादव विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के समीप निर्माणाधीन फाइव स्टार होटल का जायजा भी लिया, साथ ही सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की।
Trending Videos
इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि धर्मगुरु दलाईलामा से मिलकर आशीर्वाद लिए हैं। काफी दिनों बाद उनसे मिलने का मौका मिला है, इससे मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। इसके अलावा महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भी हमने पूजा अर्चना की है और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि
उन्होंने कहा कि महाबोधि मंदिर परिसर का भी हमने जायजा लिया है। वर्तमान समय में यह देखा जा रहा है कि महाबोधि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे लेकर यहां यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की जरूरत है। इसे लेकर हमने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है।
देसी-विदेशी श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा मिले
तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां आने वाले देसी-विदेशी श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए हमलोग लगातार प्रयासरत है। आने वाले समय में पर्यटकों को और भी बेहतर सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हमलोग लगातार लगे हुए हैं, बोधगया आने वाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं के लिये फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जा रहा है। जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसका भी हमने जायजा लिया है।
अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
गया जिले में पर्यटन को और बढ़ावा मिले, इसके लिए हमने अधिकारियों से बात की है। साथ ही पर्यटन विभाग के द्वारा जो यहां योजनाएं चल रही है, उसकी भी समीक्षा की जा रही है। गया और बोधगया को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकसित किया जाएगा, इसके लिए तमाम बिंदुओं पर हमलोग चर्चा कर रहे हैं। अधिकारियों को भी इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, गुरुआ विधायक विनय यादव, राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद उर्फ नेजाम भाई, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, महाबोधि मंदिर टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के सचिव महाश्वेता महारथी, महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भंते चलिंदा, भंते दीनानाथ सहित कई लोग मौजूद थे।
पर्यटन विभाग ने काफी मेहनत की
बोधगया मोक्ष और ज्ञान की धरती है, यहां पूरी दुनिया से विभिन्न आर्थिक वर्गों के लोग आते हैं। इस कारण यहां सभी स्तर की सुविधाओं के निर्माण की आवश्यकता है। अभी बिहार सरकार पर्यटन केंद्रों पर सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दे रही है। पर्यटन विभाग ने काफी मेहनत और शोध के उपरांत राज्य में नई पर्यटन नीति लाया है, जिसे पिछले दिनों बिहार कैबिनेट में स्वीकृति मिली है। आप जितने भी व्यवसायी वर्ग के लोग हैं, वे सब पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए उद्योग लगाएं और पर्यटन नीति के तहत मिलने वाले काफी अच्छी अनुदान राशि का लाभ उठाएं। आप व्यवसायी वर्ग आगे बढ़ेंगे तो बिहार आगे बढ़ेगा, प्रदेश की तरक्की होगी। इस कारण न केवल होटल निर्माण बल्कि थीम रेस्तरां व पार्क, मेडिटेशन सेंटर, गोल्फ कोर्स आदि बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये तक के अनुदान का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हम लोग पर्यटकों को राज्य में ज्यादा दिनों तक ठहरा सकें, इसको लेकर काम कर रहे हैं। गया-बोधगया ही नहीं बल्कि राजगीर पटना वैशाली सहित पूरे प्रदेश में नाइटलाइफ कैसे विकसित हो, इसको लेकर भी पर्यटन विभाग काम कर रहा है। हम सब मार्केट-मॉल-होटल-रेस्तरां आदि को मिलाकर शहरों में गतिविधियों का केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पर्यटन करने के लिए बिहार में आएंगे और ठहरेंगे। पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि पूरे शहर की साफ सफाई बेहतर हो, वहां की ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी हो, पर्यटक आए तो कोई भी गलत इंप्रेशन लेकर के ना जाएं इसको लेकर बिहार सरकार काम कर रही है।