{"_id":"692f1ed0e43339b1460a662c","slug":"nawada-custody-death-sho-and-police-officers-booked-for-murder-after-amar-ujala-report-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवादा कस्टडी डेथ कांड: अमर उजाला की रिपोर्ट का असर, SHO समेत चार पर हत्या का केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवादा कस्टडी डेथ कांड: अमर उजाला की रिपोर्ट का असर, SHO समेत चार पर हत्या का केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 10:46 PM IST
सार
नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में नाबालिग सन्नी की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के बाद SHO अक्षय कुमार गुप्ता सहित चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में नाबालिग सन्नी की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के बाद काशीचक थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता समेत चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग पर आरोप था कि उसने बिहार पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की बहन को भगाया था।
गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद थाने में मिली लाश
बुधवार शाम पुलिस ने प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले में सन्नी को गिरफ्तार कर थाने लाया था। गुरुवार सुबह उसकी लाश थाना परिसर में मिली। पुलिस का कहना था कि किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जबकि परिजन इसे सीधी हत्या बता रहे हैं। मृतक सन्नी के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने पिटाई कर थाने में ही उसकी हत्या कर दी। बढ़ते विवाद के बीच एसपी ने शुक्रवार को SHO सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मियों में शामिल हैं-
गुरुवार सुबह मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण भड़क गए। लोगों ने सन्नी का शव सड़क पर रखकर करीब छह घंटे तक जाम लगाया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की और 112 की इमरजेंसी सेवा की गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी।
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
3 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
सन्नी नवादा जिले के बौरी गांव का रहने वाला था। उसका गांव की ही प्रीति कुमारी से तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक सप्ताह पहले घर से भाग भी गए थे। लड़की का भाई बिहार पुलिस में सिपाही है। उसी की शिकायत पर बुधवार शाम लगभग 7 बजे पुलिस ने सन्नी को हिरासत में लिया था।
मृतक की बहन के गंभीर आरोप
सन्नी की बहन ने आरोप लगाया,“पुलिस बुधवार शाम उसे घर से उठाकर ले गई। सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई। अस्पताल में जब शव देखा तो गले पर रस्सी के गहरे निशान मिले। थाने में ही गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस और लड़की के परिवार ने मिलकर यह किया है।”
CCTV फुटेज की जांच जारी
पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि थाना परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। नाबालिग के खिलाफ प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले में मुकदमा दर्ज था और उसे इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।
Trending Videos
गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद थाने में मिली लाश
बुधवार शाम पुलिस ने प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले में सन्नी को गिरफ्तार कर थाने लाया था। गुरुवार सुबह उसकी लाश थाना परिसर में मिली। पुलिस का कहना था कि किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जबकि परिजन इसे सीधी हत्या बता रहे हैं। मृतक सन्नी के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने पिटाई कर थाने में ही उसकी हत्या कर दी। बढ़ते विवाद के बीच एसपी ने शुक्रवार को SHO सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मियों में शामिल हैं-
विज्ञापन
विज्ञापन
- अक्षय कुमार गुप्ता (SHO, काशीचक)
- लवेश्वर कुमार धान (सहायक थानाध्यक्ष)
- कपिलदेव पासवान (चौकीदार)
- वहीं, होमगार्ड जवान हरेराम कुमार को छह महीने के लिए ड्यूटी से वंचित किया गया है।
गुरुवार सुबह मौत की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण भड़क गए। लोगों ने सन्नी का शव सड़क पर रखकर करीब छह घंटे तक जाम लगाया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की और 112 की इमरजेंसी सेवा की गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी।
पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
3 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
सन्नी नवादा जिले के बौरी गांव का रहने वाला था। उसका गांव की ही प्रीति कुमारी से तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों एक सप्ताह पहले घर से भाग भी गए थे। लड़की का भाई बिहार पुलिस में सिपाही है। उसी की शिकायत पर बुधवार शाम लगभग 7 बजे पुलिस ने सन्नी को हिरासत में लिया था।
मृतक की बहन के गंभीर आरोप
सन्नी की बहन ने आरोप लगाया,“पुलिस बुधवार शाम उसे घर से उठाकर ले गई। सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई। अस्पताल में जब शव देखा तो गले पर रस्सी के गहरे निशान मिले। थाने में ही गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस और लड़की के परिवार ने मिलकर यह किया है।”
CCTV फुटेज की जांच जारी
पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि थाना परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। नाबालिग के खिलाफ प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले में मुकदमा दर्ज था और उसे इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था।