Bihar News: जमीनी विवाद में युवक की हत्या, गर्भवती महिला पर टूटा दुखों का पहाड़; लंबे समय उलझा था मामला
नवादा के माधो बीघा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की देर रात हत्या कर दी गई। मृतक की पांच माह की गर्भवती पत्नी ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधो बीघा गांव में रविवार देर रात जमीन विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राहुल कुमार उर्फ त्रिलोकी कुमार (25), पिता अर्जुन यादव, निवासी माधो बीघा के रूप में हुई है। राहुल के गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी हत्या की पुष्टि होती है।
मायके में थी गर्भवती पत्नी, फोन बंद आने पर बढ़ी चिंता
घटना के समय मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी, जो पांच माह की गर्भवती हैं, अपने मायके नंदलाल बीघा में थीं। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के कारण राहुल ने उन्हें मायके भेज दिया था। रविवार देर रात से राहुल का फोन बंद आ रहा था, जिससे उनकी चिंता बढ़ गई। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर वह ससुराल पहुंचीं, जहां पति का शव देख वे बदहवास हो गईं।
परिजनों पर हत्या का आरोप, लंबे समय से चल रहा था विवाद
प्रीति कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि राहुल की हत्या उसके बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने की है। उनका कहना है कि जमीन-जायदाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार घर में मारपीट की नौबत भी आ चुकी थी। पत्नी को आशंका है कि इसी रंजिश में राहुल की हत्या कर दी गई।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha: विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायकों ने ली शपथ; सदन स्थगित, जानें क्या-क्या हुआ
गांव में दहशत और आक्रोश
युवक की हत्या से गांव में दहशत के साथ आक्रोश का माहौल है। पांच माह की गर्भवती पत्नी पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं अजन्मा बच्चा जन्म से पहले ही पिता के साये से वंचित हो गया। ग्रामीण आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।