{"_id":"692d340e67bac6daf005784f","slug":"bihar-accident-one-died-and-one-was-seriously-injured-in-a-road-accident-in-gaya-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Accident: डाक बाबा के पास बाइक फिसली, एक की मौत; रातभर खेत में तड़पता रहा साथी सतीश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Accident: डाक बाबा के पास बाइक फिसली, एक की मौत; रातभर खेत में तड़पता रहा साथी सतीश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:52 AM IST
सार
Bihar News: सुबह कुछ गांव के लोग खेत की ओर गए तो घायल सतीश तड़पता दिखा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी। वहीं कमलेश की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया।
विज्ञापन
दुर्घटना। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गया जी जिले के वजीरगंज–फतेहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित डाक बाबा मंदिर के पास देर रात्रि सड़क हादसे में सोहजना गांव के रहने वाले कमलेश कुमार की मौत हादसे के तुरंत बाद हो गई। साथ ही उसका साथी सतीश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में की गई हैं। खास बात यह कि जख्मी और मृतक दोनों रातभर ठंड में खेत मे पड़ा रहा। सोमवार की सुबह जब गांव के लोगों की नजर पड़ी, तब जाकर पूरा मामला सामने आया।
Trending Videos
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी सतीश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस थाने में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: कुदाल के वार से पूर्णिया में 60 वर्षीय वृद्ध की नृशंस हत्या, चार पर एफआईआर दर्ज
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि कमलेश रविवार रात करीब 9 बजे सतीश के साथ बाइक से वजीरगंज थाना क्षेत्र के मौलानगर स्थित अपना ससुराल जा रहा था। फतेहपुर से ससुराल की दूरी लगभग 24 से 25 किलोमीटर है। लेकिन ससुराल से एक किलोमीटर पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि डाक बाबा के पास अचानक सामने आए चारपहिया वाहन के चकमा से बाइक अनियंत्रित हो गई और करीब 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस संबंध में जख्मी सतीश ने बताया कि हादसे के बाद कमलेश जिंदा था। दोनों ठंड में रातभर खेत में पड़े रहे, मगर किसी की नजर नहीं पड़ी। यहां तक कि पुलिस की गश्ती गाड़ी भी रात में सड़क से गुजरी, लेकिन नीचे नहीं देखा गया। तड़पते हुए पूरी रात बीत गई। लेकिन किसी के कानों तक उनकी चीख पुकार नहीं पहुंची।
सुबह कुछ गांव के लोग खेत की ओर गए तो घायल सतीश तड़पता दिखा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी। वहीं कमलेश की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया। पुलिस चारपहिया वाहन की पहचान और पूरी घटना की जांच कर रही है।