Bihar news: गया जी में मौत के मुंह से लौटा युवक, 13 वैगन के साथ ऊपर से गुजरी मालगाड़ी; खरोंच तक नहीं आई
Bihar: यात्रियों ने यह दृश्य अपनी आंखों से देखा और कई लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने इसे किसी चमत्कार से कम नहीं बताया, वहीं कई यात्रियों ने युवक को इस जानलेवा हरकत पर डांट लगाई।
विस्तार
गया–कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन पर सोमवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखने वालों की सांसें थम गईं। प्लेटफॉर्म पर पहुंचने की जल्दबाजी में एक युवक खड़ी मालगाड़ी के नीचे से शॉर्टकट लेकर ट्रैक पार करने लगा। तभी अचानक मालगाड़ी चल पड़ी। स्थिति बिगड़ते देख युवक घबरा गया, लेकिन हिम्मत कर वह तुरंत ट्रैक पर सीधा लेट गया। देखते ही देखते मालगाड़ी के 13 वैगन उसके ऊपर से निकल गए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि युवक को खरोंच तक नहीं आई।
यात्रियों ने यह दृश्य अपनी आंखों से देखा और कई लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने इसे किसी चमत्कार से कम नहीं बताया, वहीं कई यात्रियों ने युवक को इस जानलेवा हरकत पर डांट लगाई। गुस्से और समझाइश के बीच युवक हाथ जोड़कर चुपचाप स्टेशन से निकल गया और अपनी पहचान नहीं बताई।
पढ़ें: बानपुर में गिफ्ट दुकान में आगजनी, पांच लाख का हुआ नुकसान, CCTV में दिखे आरोपी
घटना की जानकारी मिलने पर कोडरमा पोस्ट के RPF प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सुरक्षा बल के मौके पर पहुंचने से पहले ही युवक जा चुका था, हालांकि वहां मौजूद यात्रियों ने पुष्टि की कि वह पूरी तरह सुरक्षित था।