सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   gaya romit kumar kaamkarta samman jeetan ram manji tejaswi yadav bihar news

Bihar: विधायक रोमित कुमार का कार्यकर्ता सम्मान समारोह; केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर साधा निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गयाजी Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sun, 07 Dec 2025 07:52 PM IST
सार

गया जी के रदुई गांव में नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार ने कार्यकर्ता सम्मान और गरीबों में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।

विज्ञापन
gaya romit kumar kaamkarta samman jeetan ram manji tejaswi yadav bihar news
रोमित कुमार का कार्यकर्ता सम्मान समारोह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गया जी के अतरी विधानसभा क्षेत्र के रदुई गांव में नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे। रविवार को कार्यक्रम के दौरान करीब 5 हजार गरीबों में कंबल वितरित किए गए।

Trending Videos

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा सत्र में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव और उनके परिवार की विदेश यात्रा को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह बिहार और भारत के लिए दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अब युवराज नहीं रहे और दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं, लेकिन उनकी आदत नहीं छूटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता विदेश में घूमने जाते हैं और आम जनता की परवाह नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव शैडो मंत्रिमंडल बनाने और पदाधिकारियों की पोस्टिंग की योजना बना रहे थे, लेकिन गठबंधन के कारण ही उन्हें कुछ पद मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Bihar: सीएम ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, दुग्ध समितियों और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश

जीतन राम मांझी ने कांग्रेस और बाबरी मस्जिद मामले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह आरोप लगाती है कि भाजपा पंडित जवाहर लाल नेहरू के इतिहास को मिटाना चाहती है। बाबरी मस्जिद के निर्माण का समय अलग था और आज उसी नाम से कोई मस्जिद बनती है तो साम्प्रदायिक भावना फैल सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

साथ ही, उन्होंने बंगाल में SIR (मतदाता सूची शुद्धिकरण) को लेकर टीएमसी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को डर है कि SIR लागू होने से गलत वोटर हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सिर्फ सही और वास्तविक भारतीय नागरिकों को मतदान का अधिकार देती है और यह भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में भी वही स्थिति है जो बिहार में हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed