Bihar: विधायक रोमित कुमार का कार्यकर्ता सम्मान समारोह; केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर साधा निशाना
गया जी के रदुई गांव में नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार ने कार्यकर्ता सम्मान और गरीबों में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।
विस्तार
गया जी के अतरी विधानसभा क्षेत्र के रदुई गांव में नवनिर्वाचित विधायक रोमित कुमार के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे। रविवार को कार्यक्रम के दौरान करीब 5 हजार गरीबों में कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा सत्र में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव और उनके परिवार की विदेश यात्रा को लेकर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह बिहार और भारत के लिए दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अब युवराज नहीं रहे और दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं, लेकिन उनकी आदत नहीं छूटी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेता विदेश में घूमने जाते हैं और आम जनता की परवाह नहीं करते। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव शैडो मंत्रिमंडल बनाने और पदाधिकारियों की पोस्टिंग की योजना बना रहे थे, लेकिन गठबंधन के कारण ही उन्हें कुछ पद मिले।
ये भी पढ़ें- Bihar: सीएम ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, दुग्ध समितियों और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश
जीतन राम मांझी ने कांग्रेस और बाबरी मस्जिद मामले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह आरोप लगाती है कि भाजपा पंडित जवाहर लाल नेहरू के इतिहास को मिटाना चाहती है। बाबरी मस्जिद के निर्माण का समय अलग था और आज उसी नाम से कोई मस्जिद बनती है तो साम्प्रदायिक भावना फैल सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।
साथ ही, उन्होंने बंगाल में SIR (मतदाता सूची शुद्धिकरण) को लेकर टीएमसी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ममता बनर्जी को डर है कि SIR लागू होने से गलत वोटर हटा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सिर्फ सही और वास्तविक भारतीय नागरिकों को मतदान का अधिकार देती है और यह भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में भी वही स्थिति है जो बिहार में हुई थी।