सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Criminals murdered a youth in Nawada, the victim's family demanded action from the police.

Bihar Crime: नवादा में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बाजार में फैली दहशत; 14 घंटे बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 07 Dec 2025 02:20 PM IST
सार

न कानून का डर है खाकी है। नवादा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीते दिन बीच सड़क पर एक युवक की हत्या कर दी गई। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस अलग-अलग एंगलों से मामले की जांच कर रही है।
 

विज्ञापन
Criminals murdered a youth in Nawada, the victim's family demanded action from the police.
मृतक का फाइल फोट। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नवादा जिले में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। नगर थाना क्षेत्र के गोनावां मजार के पास 26 वर्षीय प्रशांत कुमार की बीच बाजार लोहे की रॉड और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और दुकानदार अपनी दुकानें खुली छोड़कर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए।
Trending Videos


लोहे की रॉड और चाकू से हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रशांत को कुछ लड़कों ने घेर लिया। पहले उसे हाथों से पीटा गया, फिर हमलावर लोहे की रॉड लेकर आ गए और चारों ओर से उस पर हमला करना शुरू कर दिया। प्रशांत भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा थी। इसी दौरान एक युवक ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


दोस्त की शादी में शामिल होने आया था मृतक
प्रशांत पटना में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था। वह गुरुवार को अपने दोस्त की शादी में शामिल होने नवादा आया था। शादी के बाद दो दिन घर पर रुकने के बाद रविवार को पटना लौटने वाला था। लेकिन उससे पहले ही हत्या की वारदात हो गई। प्रशांत परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। उसके पिता जयपुर में निजी नौकरी करते हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गिरफ्तारी न होने पर पोस्टमॉर्टम रोक दिया परिवार ने
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने हत्या में शामिल 7 लोगों के नाम पुलिस को दिए हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इसी वजह से प्रशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम 14 घंटे बाद भी नहीं हो पाया है। प्रशांत की मां रंजना देवी ने साफ कहा है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाएगा।

पुलिस की बड़ी टीम मौके पर, CCTV खंगाला जा रहा
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, डीएसपी और नगर थाना प्रभारी सहित 50 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और कई स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्त में नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- Bihar: सीएम ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, दुग्ध समितियों और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश

तीन एंगल पर जांच लव अफेयर, दुश्मनी, पुरानी रंजिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या के कारणों की जांच तीन एंगल से की जा रही है। लव अफेयर, व्यक्तिगत दुश्मनी और पुरानी रंजिश। इसके लिए प्रशांत के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed