{"_id":"6935a179937d5803d102cfc9","slug":"nabinagar-mla-chetan-anand-and-dr-ayushi-singh-organ-donation-awareness-program-sotto-bihar-initiative-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी ने लिया अंगदान का संकल्प, सोटो के साथ हुआ विशेष कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी ने लिया अंगदान का संकल्प, सोटो के साथ हुआ विशेष कार्यक्रम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,औरंगाबाद
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 07 Dec 2025 09:17 PM IST
सार
औरंगाबाद ज़िले के नबीनगर प्रखंड के नवाडीह गाँव में विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह ने अंगदान का संकल्प लेकर एक मिसाल पेश की।
विज्ञापन
विधायक दंपती ने लिया अंगदान का प्रण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के औरंगाबाद ज़िले के नबीनगर प्रखंड के नवाडीह गांव में विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह ने 7 दिसंबर 2025 को अंगदान करने का संकल्प लिया।
चेतन आनंद नबीनगर से विधायक हैं, जबकि उनकी पत्नी आयुषी सिंह पेशे से डॉक्टर हैं। अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों ने सोटो (SOTTO) के सहयोग से यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 100 से अधिक जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया।
डॉ. आयुषी सिंह ने कहा कि उन्होंने अंगदान का निर्णय इसलिए लिया, क्योंकि इस विषय को लेकर लोगों में जागरूकता बहुत कम है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि अंगदान जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी आम लोगों तक पहुँचे और वे भी इसके लिए प्रेरित हों। हमारा शरीर नश्वर है, अगर मृत्यु के बाद यह किसी के काम आ जाए तो इससे बड़ा दान कोई और नहीं।”
विधायक चेतन आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि अंगदान पर चर्चा बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि पहले लोग रक्तदान से भी घबराते थे, उसी तरह लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने बताया, “अंगदान का इंतज़ार कर रहे लोगों से इसकी असली ज़रूरत समझ आती है। जनता हम पर विश्वास करती है, इसलिए हमें इस नेक काम को आगे बढ़ाना चाहिए। आने वाले समय में हम इस मुहिम को और मज़बूत करेंगे।”
ये भी पढ़ें- Bihar: सीएम ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, दुग्ध समितियों और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश
उन्होंने नबीनगर की जनता से भी अपील की कि अधिक से अधिक लोग अंगदान के लिए आगे आएं। कार्यक्रम में कई लोगों ने मौके पर ही अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया। सोटो के नोडल अधिकारी ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है और बिहार में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इस तरह अंगदान को लेकर पहल की है। इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और लोगों में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
सोटो की आईईसी कंसल्टेंट एकता ने जीविका दीदियों को अंगदान की प्रक्रिया समझाई और बताया कि बड़ी संख्या में महिलाओं का आगे आना एक अनोखी पहल है। उन्होंने अंगदान से जुड़े तथ्य और मिथकों पर भी चर्चा की। ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर जसपाल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के सवालों के जवाब दिए और अंगदान से जुड़ी बारीकियों को विस्तार से समझाया।
सोटो के चेयरमैन डॉ. मनीष मंडल ने इस पहल के लिए विधायक चेतन आनंद की सराहना की। उन्होंने कहा कि नेता समाज के लिए रोल मॉडल होते हैं और उनकी यह पहल आने वाले समय में अंगदान को एक नई दिशा देगी। उन्होंने बताया कि आगे लक्ष्य है कि अधिकारी, नेता और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में इस अभियान से जुड़ें। कार्यक्रम में नबीनगर के पूर्व विधायक के साथ-साथ सोटो की प्रोग्राम असिस्टेंट सीमा कुमारी और सुमन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
चेतन आनंद नबीनगर से विधायक हैं, जबकि उनकी पत्नी आयुषी सिंह पेशे से डॉक्टर हैं। अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों ने सोटो (SOTTO) के सहयोग से यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 100 से अधिक जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. आयुषी सिंह ने कहा कि उन्होंने अंगदान का निर्णय इसलिए लिया, क्योंकि इस विषय को लेकर लोगों में जागरूकता बहुत कम है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि अंगदान जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी आम लोगों तक पहुँचे और वे भी इसके लिए प्रेरित हों। हमारा शरीर नश्वर है, अगर मृत्यु के बाद यह किसी के काम आ जाए तो इससे बड़ा दान कोई और नहीं।”
विधायक चेतन आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि अंगदान पर चर्चा बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि पहले लोग रक्तदान से भी घबराते थे, उसी तरह लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने बताया, “अंगदान का इंतज़ार कर रहे लोगों से इसकी असली ज़रूरत समझ आती है। जनता हम पर विश्वास करती है, इसलिए हमें इस नेक काम को आगे बढ़ाना चाहिए। आने वाले समय में हम इस मुहिम को और मज़बूत करेंगे।”
ये भी पढ़ें- Bihar: सीएम ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट का निरीक्षण, दुग्ध समितियों और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दिए निर्देश
उन्होंने नबीनगर की जनता से भी अपील की कि अधिक से अधिक लोग अंगदान के लिए आगे आएं। कार्यक्रम में कई लोगों ने मौके पर ही अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया। सोटो के नोडल अधिकारी ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है और बिहार में पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इस तरह अंगदान को लेकर पहल की है। इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और लोगों में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
सोटो की आईईसी कंसल्टेंट एकता ने जीविका दीदियों को अंगदान की प्रक्रिया समझाई और बताया कि बड़ी संख्या में महिलाओं का आगे आना एक अनोखी पहल है। उन्होंने अंगदान से जुड़े तथ्य और मिथकों पर भी चर्चा की। ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर जसपाल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के सवालों के जवाब दिए और अंगदान से जुड़ी बारीकियों को विस्तार से समझाया।
सोटो के चेयरमैन डॉ. मनीष मंडल ने इस पहल के लिए विधायक चेतन आनंद की सराहना की। उन्होंने कहा कि नेता समाज के लिए रोल मॉडल होते हैं और उनकी यह पहल आने वाले समय में अंगदान को एक नई दिशा देगी। उन्होंने बताया कि आगे लक्ष्य है कि अधिकारी, नेता और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में इस अभियान से जुड़ें। कार्यक्रम में नबीनगर के पूर्व विधायक के साथ-साथ सोटो की प्रोग्राम असिस्टेंट सीमा कुमारी और सुमन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।