Bihar: महाभारत के ‘दुर्योधन’ पुनीत इस्सर गयाजी पहुंचे, किया पिंडदान, कहा- बिहार अब विकसित हो गया है
महाभारत में ‘दुर्योधन’ का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता पुनीत इस्सर पितृपक्ष मेला महासंगम के अवसर पर गयाजी पहुंचे। उन्होंने पत्नी संग फल्गु घाट पर पूर्वजों की मोक्ष कामना के लिए पिंडदान और श्राद्धकर्म किया।

विस्तार
पितृपक्ष मेला महासंगम के अवसर पर सिनेमा जगत और टीवी धारावाहिक महाभारत में ‘दुर्योधन’ का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुए अभिनेता पुनीत इस्सर सोमवार को गयाजी पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना करते हुए विष्णुपद मंदिर स्थित फल्गु घाट पर पिंडदान व श्राद्धकर्म किया। इस दौरान उन्होंने भगवान विष्णु के चरणचिह्न पर विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद भी लिया।

पूजा-पाठ के बाद मीडिया से बातचीत में पुनीत इस्सर ने कहा कि गयाजी आकर उनका मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने बिहार की तारीफ़ करते हुए कहा कि आज का बिहार पहले जैसा नहीं रहा, बल्कि यह एक विकसित और बदलता हुआ राज्य बन चुका है। उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं को भी सराहा।
पढ़ें: वैशाली में ऑनलाइन ठगी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; थाने में शिकायत करने पर देते थे धमकी
बता दें कि पुनीत इस्सर ने टीवी सीरियल महाभारत में ‘दुर्योधन’ बनकर अपार लोकप्रियता हासिल की थी। वे न सिर्फ़ दमदार अभिनेता हैं बल्कि निर्देशक भी रह चुके हैं। उन्होंने सलमान खान अभिनीत एक लोकप्रिय फिल्म का निर्देशन भी किया था। इंडस्ट्री में ‘विलेन कैटेगरी’ को उन्होंने अपने अभिनय से एक अलग ऊंचाई दी। अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म कुली से अपने करियर की शुरुआत करने वाले पुनीत आज भी सिनेमा जगत में अपने योगदान के लिए याद किए जाते हैं।