{"_id":"652fda3b64220097a00949ea","slug":"half-a-dozen-rounds-fired-in-fight-for-supremacy-in-darbhanga-two-arrested-weapons-also-recovered-2023-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: वर्चस्व की लड़ाई में आधा दर्जन राउंड फायरिंग; दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: वर्चस्व की लड़ाई में आधा दर्जन राउंड फायरिंग; दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Wed, 18 Oct 2023 06:44 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Police: दरभंगा में किसान और भैंस चरवाहे द्वारा आधा दर्जन राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में दहशत है। वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

फायरिंग के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के दरभंगा में फसल चराने के विवाद में किसान और भैंस चरवाहे के बीच आधा दर्जन राउंड फायरिंग होने की खबर सामने आई है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस दो लोगों को एक देशी कट्टे, दो खोखे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के उजुआ सिमरटोका पंचायत के कोदरा गांव की है।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और खगड़िया जिले के सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी सूखते ही फिर वर्चस्व की लड़ाई में बंदूकें गरजने लगी हैं। यह इलाका दियारा के नाम से जाना जाता है। थाना क्षेत्र की उजुआ सिमरटोका पंचायत के कोदरा गांव में फसल चराने के विवाद में किसान और भैंस चरवाहे के बीच विवाद में आधा दर्जन राउंड फायरिंग होने से लोग दहशत में आ गए। हालांकि गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि उजुआ गांव के कई किसानों के खेत कोदरा गांव में हैं। उसमें धान की फसल लगी हुई है। गांव से खेत दूर रहने के कारण किसान खेत की रखवाली नहीं कर पाते हैं। इसका फायदा उठाकर कोदरा के पशु पालक खेत में लगी फसल को मवेशी से चरा लिया करते थे। गत 15 अक्टूबर की शाम में कोदरा निवासी लक्ष्मी यादव अपने पशुओं को उजुआ के किसान घनश्याम राय के खेत में लगी धान की फसल को चरा रहा था। खबर मिलने पर पहुंचे घनश्याम राय ने खेत से मवेशी निकालने के लिए कहा। इस पर दोनों लोगों में विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही कुशेश्वरस्थान थानाअध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घनश्याम राय और लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लेने पर घनश्याम के पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है। जबकि लक्ष्मी यादव के पास से दो खोखे बरामद किए गए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस दियारा क्षेत्र के इलाके में अब तक कई लोगों की जान जमीन विवाद में जा चुकी है। इस इलाके में वर्चस्व को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है।