{"_id":"650e977ca9149345960783b3","slug":"husband-wife-after-marrying-with-step-sister-killed-wife-for-another-love-affair-muslim-girl-murder-case-2023-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: लिट्टी में जहर से नहीं मरी बीवी तो गला दबाकर मारा, अब तो मेरी बन जाओ; सुनकर डरी प्रेमिका, फंसा प्रेमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: लिट्टी में जहर से नहीं मरी बीवी तो गला दबाकर मारा, अब तो मेरी बन जाओ; सुनकर डरी प्रेमिका, फंसा प्रेमी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 23 Sep 2023 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Police : अपनी सौतेली बहन से प्यार हुआ। उससे बीवी बनाया। फिर उसे भी धोखा दिया। लिट्टी में जहर देकर मारने का प्रयास बेकार गया तो गला दबाकर मार डाला। नई प्रेमिका को बीवी बनाने के लिए राजी करने के दरम्यान यह जानकारी दी। पुलिस को ऑडियो मिला है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Social media

Trending Videos
विस्तार
उसने पहले अपनी ही सौतेली बहन से इश्क हो गया। जब पिता को जानकारी हुई तो उसने अपनी दूसरी बीवी और इस बेटे को छोड़ दिया और वापस पहली बीवी के पास चला गया। इधर, सौतेली बहन से बीवी बनी महिला और अपनी मां के साथ वह रह रहा था। कुछ समय बाद वह अपनी इस बीवी से खिंचा-खिंचा रहने लगा। पता चला कि अब वह किसी दूसरी युवती से इश्क कर रहा है। बीवी ने विरोध किया तो एक दिन लिट्टी में जहर देकर मारने का प्रयास किया। नहीं मरी तो गला दबाकर मार डाला। डेढ़ महीने पहले का यह कांड दबा हुआ था, लेकिन अब नई प्रेमिका और इस शख्स के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
कहानी फिल्मों से भी अलग है यह
मामला दरभंगा जिले का है। मो. हारून ने दो निकाह किए थे। पहली बीवी से बेटी और दूसरी बेगम से बेटा मो. हामिद उर्फ तुफैल। मो. हारून अपनी दूसरी बीवी के साथ दरभंगा जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत बड़गांव में रह रहा था। पहली बीवी से हुई बेटी भी साथ थी। यहीं मो. हारून के बेटे और बेटी में इश्क हो गया। सौतेले भाई-बहन के इस इश्क की जानकारी से मो. हारून को असहज लगा तो उसने वापस अपनी पहली बीवी का रुख कर लिया और बिरौल लौट गया। बेटी यहीं रह गई। सौतेले भाई-बहन का निकाह हो गया। कुछ समय तक सब ठीक चला। फिर हामिद उर्फ तुफैल को किसी दूसरी युवती से इश्क हो गया। पड़ोसी युवती से शौहर के इश्कबाजी की खबर पर महिला ने विरोध किया तो तुफैल नाराज हो गया। उसने लिट्टी में जहर देकर मारने का प्रयास किया। देर रात तक जब सांस नहीं टूटी तो गला दबाकर मार डाला। फिर सामान्य मौत बताकर दफन कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दफन हुई लाश, मगर ऑडिया जिंदा
सौतेली बहन से प्रेमिका और फिर बेगम बनकर दफन हुई युवती की यह कहानी दबी ही रह जाती। लेकिन, अब करीब डेढ़ महीने बाद अचानक एक ऑडियो वायरल हो गया। इसमें तुफैल अपनी पड़ोसन पर निकाह का दबाव बना रहा है। वह कह रहा है कि "तुम्हारे कारण ही हम अपनी बीवी को मौत के घाट उतार दिए हैं। पहले उसे जहर देकर मारने का प्रयास किए, उससे नहीं मरी तो गला दबाकर मार दिए। अब तो तुम शादी करो हमसे।" माना जा रहा है कि तुफैल की बीवी की हत्या में आज नहीं तो कल फंसने का डर देखते हुए पड़ोसन-प्रेमिका ने ही यह वीडियो किसी के पास शेयर किया और अब यह वायरल है। एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि बिरौल थाने में प्राथमिकी और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर आसी से गिरफ्तार कर लिया है।