Bihar: मुश्किल में फंसी अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, ग्रामीणों ने बोला हमला; अफसरों ने दौड़ लगाकर बचाई जान
सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड में पावर सब-स्टेशन के लिए चिन्हित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हिंसक झड़प में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और अधिकारियों को चोटें आईं, जिसके बाद कार्रवाई रोकनी पड़ी।
विस्तार
सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड अंतर्गत मंगुआर पंचायत में गुरुवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पावर सब-स्टेशन निर्माण के लिए चिन्हित सरकारी जमीन को खाली कराने के दौरान ग्रामीणों और प्रशासन के बीच तीखी झड़प हो गई।
प्रशासन के अनुसार, मंगुआर पंचायत स्थित डीहटोला विषहरा मंदिर के समीप लगभग 52 डिसमिल सरकारी भूमि पावर सब-स्टेशन के लिए अधिग्रहित की गई है। इस जमीन पर लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को अंचल प्रशासन और पुलिस बल की संयुक्त टीम जमीन खाली कराने पहुंची थी।
ग्रामीणों ने लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से प्रशासनिक टीम पर हमला किया
जैसे ही प्रशासन ने जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, मौके पर मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। विरोध देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और ग्रामीणों ने लाठी-डंडों व ईंट-पत्थरों से प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिया।
भीड़ के उग्र रूप को देखते हुए अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा। इस दौरान सोनवर्षा राज प्रखंड के बीडीओ और सीओ के वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं बसनहीं थाना की दो सरकारी गाड़ियां, एक निजी वाहन तथा मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया। झड़प के दौरान सीओ और आरओ को चोटें आने की सूचना है।
ये भी पढ़ें- Bihar: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे सरावगी, शराबबंदी व कानून-व्यवस्था पर जानें क्या बोले?
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी
स्थिति बेकाबू होते देख प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी। घटना के बाद अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बसनहीं थाना पहुंचकर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस संबंध में बसनहीं थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आक्रोशित भीड़ ने कुल पांच वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है। अंचलाधिकारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान जुटी ग्रामीणों की भीड़

अतिक्रमण हटाने के दौरान जुटी ग्रामीणों की भीड़