{"_id":"6967ccef92118a1c0b03b066","slug":"bihar-wife-refuses-to-cook-fish-consumes-poison-after-fight-with-husband-dies-during-treatment-in-saharsa-hospital-kosi-news-c-1-1-noi1476-3843730-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मछली बनाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने जहर खाया; तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मछली बनाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने जहर खाया; तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: कोसी ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 07:52 AM IST
विज्ञापन
सार
सहरसा जिले में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद एक दर्दनाक त्रासदी में बदल गया। आपसी कहासुनी के बाद एक विवाहिता ने गुस्से और मानसिक तनाव में जहरीला पदार्थ खा लिया।
मृतक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहरसा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद ने एक विवाहिता की जान ले ली। बिहरा थाना क्षेत्र में मछली बनाने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक महिला ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल वार्ड नंबर एक निवासी सरोज कुमार की 27 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है।
Trending Videos
मछली बनाने से इनकार पर शुरू हुआ विवाद
यह घटना 12 जनवरी की बताई जा रही है। मृतका के देवर अनोज कुमार ने बताया कि उनके भाई सरोज कुमार सुबह मछली खरीदकर घर लाए थे। उन्होंने पत्नी अनीता से मछली बनाने को कहा, लेकिन अनीता ने इससे इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए हाथापाई तक पहुंच गई। उस वक्त घर में मौजूद सास-ससुर और देवर ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर में अकेली पाकर खा ली सल्फास की गोली
विवाद के बाद सरोज कुमार घर से बाहर चले गए। सास जीविका की बैठक में शामिल होने चली गईं और देवर भी अपने काम पर निकल गए। घर में अकेली रह गई अनीता ने गुस्से में आकर गेहूं में डालने वाली कीटनाशक सल्फास की गोली खा ली। शाम के समय जब अनीता को उल्टियां होने लगीं, तब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई।
पढ़ें- छात्रा अपेक्षा की रहस्यमय मौत: शव के पोस्टमार्टम में गोली लगने का संदेह, परिजनों के बयान जांच के घेरे में; बताया क्या था?
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
परिजन आनन-फानन में अनीता को पंचगाछिया के एक निजी क्लिनिक ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद उसे सहरसा शहर के सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
तीन साल पहले किया था प्रेम विवाह
परिजनों के मुताबिक, अनीता और सरोज ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक साल का बेटा भी है। अनीता का मायका सुपौल जिले के गढ़बरुआरी में है। इस घटना के बाद एक साल के मासूम बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया, जिससे पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सहरसा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन जरूरी कागजी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।