{"_id":"69639361f4a9fe83d80bd0ab","slug":"suspicious-death-of-ssb-jawan-in-training-centre-bihar-police-investigation-supaul-bihar-news-kosi-news-c-1-1-noi1372-3829930-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सुपौल में एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर के आर्मरर की संदिग्ध हालात में मौत, पोस्टमार्टम के बाद जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सुपौल में एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर के आर्मरर की संदिग्ध हालात में मौत, पोस्टमार्टम के बाद जांच जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सुपौल
Published by: कोसी ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Supaul News: सुपौल स्थित एसएसबी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में तैनात आर्मरर हेमंत कुमार सोनवाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद विसरा एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट से कारण स्पष्ट होगा।
पोस्टमार्टम के उपरांत शव ले जाते एसएसबी जवान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुपौल जिले के निर्मली प्रखंड अंतर्गत आसनपुर कुपहा स्थित एसएसबी रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में तैनात एक जवान की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान आर्मरर हेमंत कुमार सोनवाल के रूप में हुई है, जो करीब एक वर्ष से उक्त ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थापित थे।
Trending Videos
रात में सोते समय बिगड़ी हालत
मृतक की पत्नी उमेश्वरी सोनवाल के अनुसार शनिवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे। अहले सुबह करीब तीन बजे जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने पति को बेसुध अवस्था में पाया। इसके बाद साथी जवानों की मदद से उन्हें तत्काल आर्मी कैंप स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में किया गया मृत घोषित
प्राथमिक उपचार के बाद जवान की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद हेमंत कुमार सोनवाल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही किसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया कि मृत जवान मूल रूप से असम राज्य के तिनसुकिया जिले के दमदम थाना क्षेत्र अंतर्गत दमदम गांव के निवासी थे।
पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार
हेमंत कुमार सोनवाल अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ ट्रेनिंग सेंटर परिसर में स्थित सरकारी क्वार्टर में रहते थे। जवान की अचानक हुई मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे कैंप और आसपास के क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।
एफएसएल जांच रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार दिवाकर ने बताया कि विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस भी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।
एसएसबी की ओर से जवान को सलामी देकर उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव भेजने की तैयारी की जा रही है। जवान की असामयिक मौत से एसएसबी के अधिकारियों और सहकर्मियों में भी गहरा शोक देखा जा रहा है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन