बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा: मास्टरमाइंड समेत 15 गिरफ्तार, दो महिला परीक्षार्थी भी शामिल
Bihar: गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, चार फर्जी आधार कार्ड, कई फर्जी पहचान पत्र, परीक्षार्थियों की सूची और रोल नंबर समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त एक Apple टैबलेट भी बरामद हुआ है।
विस्तार
सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक संगठित सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। नवादा से इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिला परीक्षार्थी भी शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के परीक्षा केंद्रों पर फर्जी अभ्यर्थियों को असली उम्मीदवारों की जगह बैठाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार को शेखपुरा जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि इस्लामिया हाई स्कूल, डीएम हाई स्कूल और ऊषा पब्लिक स्कूल केंद्रों पर बायोमेट्रिक ऑपरेटर और सुपरवाइजर की मिलीभगत से फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाई जा रही है। एएसपी डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस्लामिया हाई स्कूल से सचिन कुमार नामक ऑपरेटर को पकड़ा, जो सुधीर कुमार की फर्जी आईडी से कार्य कर रहा था। पूछताछ में सचिन ने सिकंदर कुमार का नाम बताया, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पढ़ें: खगड़िया में दर्दनाक हादसा: स्कूल से भागकर नहाने गए चार बच्चे डूबे, चारों लापता; तलाशी अभियान जारी
इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने बरबीघा निवासी प्रहलाद कुमार उर्फ कमांडो और नवादा निवासी गोरेलाल यादव को गिरफ्तार किया, जो पूरे गिरोह का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह द्वारा एक अभ्यर्थी को परीक्षा पास करवाने के लिए तीन लाख रुपये तक लिए जाते थे। पैसे दो किस्तों में लिए जाते थे, आधे परीक्षा के समय और शेष चयन के बाद।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, चार फर्जी आधार कार्ड, कई फर्जी पहचान पत्र, परीक्षार्थियों की सूची और रोल नंबर समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त एक Apple टैबलेट भी बरामद हुआ है, जिसका इस्तेमाल परीक्षा केंद्र पर किया गया था। जानकारों के अनुसार इस प्रकार के टैबलेट जैमर की मौजूदगी में भी नेटवर्क पकड़ने में सक्षम होते हैं, जिससे फर्जीवाड़ा आसानी से अंजाम दिया जा सकता है।
एसपी ने बताया कि फर्जीवाड़े में कुल 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें दो महिला परीक्षार्थी भी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में नवादा निवासी गिरोह का सरगना गोरेलाल यादव, बरबीघा निवासी प्रहलाद कुमार उर्फ कमांडो, नवादा के सचिन कुमार, बभनबीघा (बरबीघा) निवासी नीतीश कुमार और अवतार कुमार, बरबीघा के मालदह निवासी सुधीर कुमार, बरबीघा के मीशन चौक निवासी सिकंदर कुमार, हथियावां के सुपरवाइजर चिंटू कुमार, आरा के आदित्य कुमार और धर्मेंद्र कुमार, नवादा के अमरजीत यादव और अभिषेक कुमार उर्फ अविनाश कुमार, गिरहिंडा के आमोद कुमार, तथा नवादा की महिला परीक्षार्थी प्रीति कुमारी और पूनम कुमारी शामिल हैं। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश और नेटवर्क की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।