Bihar: 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ का धरना, सरकार को दी इस बात की चेतावनी
Bihar: जिला उपाध्यक्ष सरोज कुमार यादव ने कहा कि समान काम का समान वेतन सहित लंबित मांगों और समस्याओं को लेकर हम कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर आज पूरे बिहार के जिलों में धरना दिया जा रहा है।

विस्तार
मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक परिसर में मंगलवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए।

जिला उपाध्यक्ष सरोज कुमार यादव ने कहा कि समान काम का समान वेतन सहित लंबित मांगों और समस्याओं को लेकर हम कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर आज पूरे बिहार के जिलों में धरना दिया जा रहा है। यदि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में हम सरकार के खिलाफ काम करेंगे।
पढ़ें; राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा को लेकर झंझारपुर में उमड़ा जनसैलाब, स्वागत को जुटी भीड़
उन्होंने कहा कि “पिछले दिनों हमने ताली बजाकर और मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया, लेकिन सरकार गूंगी, बहरी और कुंभकरण की तरह सोई हुई है। अब होमगार्ड अपनी मांगों को लेकर झुकने वाले नहीं हैं और जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन करेंगे।”