Bihar: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आई बाइक, हादसे में किशोरी की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Bihar: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने में सहायता की। वहीं, स्थानीय थाना पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पढ़ें खबर
विस्तार
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-333ए पर रविवार को एकरामा गांव के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक 16 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के एकराय गांव निवासी श्याम सुंदर महतो की पुत्री संजना कुमारी अपनी बड़ी बहन सुगंधा कुमारी और जमुई जिले के काकन गांव निवासी पिंटू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गांव की ओर जा रही थी। जैसे ही वे एकरामा गांव के मोड़ के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अचानक मुख्य सड़क पर आ गए, जिससे स्कॉर्पियो चालक उन्हें बचा नहीं सका। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
इस हादसे में संजना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिंटू कुमार और सुगंधा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पिंटू कुमार के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गई हैं। दोनों घायलों को पहले चेवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया। बाद में पिंटू कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पढ़ें: मंत्री नितिन नवीन की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक, गांधी सेतु पर जंक्शन निर्माण को लेकर हुई चर्चा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने में सहायता की। वहीं, स्थानीय थाना पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो जमुई की ओर से शेखपुरा की दिशा में जा रही थी। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उधर, हादसे की खबर मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।