Bihar: अपहरण की साजिश नाकाम करने पर व्यवसायियों ने पुलिस टीम को किया सम्मानित, एसपी ने दिया ये भरोसा
Bihar: एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस टीम ने अपहरण की साजिश को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था। आरोपियों के पास से हथियार, नशीली दवा और मिर्च पाउडर बरामद हुए थे।

विस्तार
मुंगेर शहर के एक बड़े व्यवसायी पुत्र के अपहरण की साजिश को विफल करने के बाद सोमवार शाम करीब 4 बजे व्यवसायियों ने पुलिस टीम को सम्मानित किया। व्यवसायियों का दल एसपी सैयद इमरान मसूद के कार्यालय पहुंचा और टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को सॉल और मोमेंटो भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान व्यवसायियों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जिले की कानून-व्यवस्था बेहतर दिशा में है।

मुंगेर सेवा मंच के सदस्यों ने एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ अभिषेक आनंद, कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, पूरव सराय थानाध्यक्ष सौरव कुमार सिंह, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
पढ़ें; 'जमीन के बदले नौकरी' मामले में लालू यादव ने CBI FIR रद्द करने की मांग की, कहा- बिना मंजूरी की जांच अवैध
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस टीम ने अपहरण की साजिश को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था। आरोपियों के पास से हथियार, नशीली दवा और मिर्च पाउडर बरामद हुए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय रही और आज व्यवसायिक मंच ने टीम का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया है।
एसपी ने भरोसा दिलाया कि मुंगेर पुलिस हमेशा शहरवासियों की सुरक्षा और हित के लिए काम करती रहेगी। साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग बनाए रखने की अपील की और सम्मान के लिए व्यवसायिक मंच का आभार जताया।