Bihar: करंट की चपेट में आकर किसान की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
Bihar: मृतक की पहचान प्राणपुर गांव निवासी 50 वर्षीय दिलीप महतो के रूप में हुई है, जो अर्जुन महतो के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि घटना के लगभग दो घंटे बाद एक स्थानीय बच्चे ने शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
विस्तार
शेखपुरा जिले में एक बार फिर करंट लगने से किसान की मौत हो गई है। घटना जिले के बाउघाट थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है, जहां रविवार की सुबह एक किसान शौच के लिए बधार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान प्राणपुर गांव निवासी 50 वर्षीय दिलीप महतो के रूप में हुई है, जो अर्जुन महतो के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि घटना के लगभग दो घंटे बाद एक स्थानीय बच्चे ने शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। दिलीप महतो की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पढ़ें: धूमधाम से मनाया गया 21वीं बिहार बटालियन का 44वां स्थापना दिवस, वीर सैनिकों को किया गया याद
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में विद्युत पोलों की भारी कमी है। सिंचाई के लिए लोग असुरक्षित ढंग से बिजली का उपयोग करने को मजबूर हैं, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बीते एक महीने में करंट लगने से यह तीसरी मौत है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
इस संबंध में बाउघाट थानाध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।