Bihar Flood: मुंगेर में फिर बाढ़ का खतरा बढ़ा, शहरी इलाकों में भी घुसा गंगा का पानी; निचले इलाके प्रभावित
Bihar Flood: नगर निगम क्षेत्र के कई निचले इलाकों और घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। सदर प्रखंड के मोहली पंचायत अंतर्गत आदर्श ग्राम टीका रामपुर में ग्रामीण सड़क और आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।

विस्तार
मुंगेर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पहले ग्रामीण इलाकों में पानी फैलने के बाद अब शहरी क्षेत्रों में भी गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लाल दरवाजा–गीता बाबू लिंक पथ पर लगभग तीन फीट पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है।

नगर निगम क्षेत्र के कई निचले इलाकों और घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। सदर प्रखंड के मोहली पंचायत अंतर्गत आदर्श ग्राम टीका रामपुर में ग्रामीण सड़क और आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह पानी में डूब गए हैं।
पढ़ें: मुंबई में हुई थी मुलाकात, फिर की शादी, अचनाक विवाहिता फांसी के फंदे पर झूली; सदमे में पति
जिले के छह प्रखंड सदर मुंगेर, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, हवेली खड़गपुर और असरगंज में बाढ़ का आंशिक असर देखा जा रहा है। करीब 33 पंचायत अभी गंगा के पानी से प्रभावित हैं। इनमें सदर और बरियारपुर प्रखंड की स्थिति सबसे गंभीर है।
सदर प्रखंड के कुतलूपुर पंचायत के वार्ड संख्या-6, हरी बाबू टोला में अब तक एक दर्जन से अधिक घर गंगा में समा चुके हैं। वहीं धरहरा प्रखंड के गंगा किनारे स्थित हेमजापुर, शिवकुंड और बाहचोकी पंचायतों के कई गांवों में भी पानी घुस चुका है।