Bihar: मुंगेर में गंगा के ढाब में डूबे एक ही परिवार के चार लोग, तीन की मौत, एक बचा; परिजनों में मचा कोहराम
Bihar: घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। हरिणमार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।

विस्तार
मुंगेर जिले के गंगा पार दियारा इलाके के झौवाबहियार पंचायत में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। गंगा के ढाब में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय एक बच्चा किसी तरह बचा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, झौवाबहियार वार्ड संख्या-7 के बिन्दा दियारा निवासी मलिखान पासवान की 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी अपने 10 वर्षीय पुत्र ऋषिकांत कुमार, 14 वर्षीय भतीजी प्रिया कुमारी और 10 वर्षीय भतीजे आसिक कुमार के साथ गोगरी मार्ग के पास गंगा के ढाब में स्नान करने गई थीं। स्नान के दौरान लक्ष्मी देवी गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। उन्हें बचाने की कोशिश में बच्चे भी पानी में डूब गए।
पढे़ं: मंच से केंद्रीय मंत्री गिना रहे थे सरकार की उपलब्धियां, नीचे से लोगों ने कर दिया विरोध; विधायक पर बरसे
ग्रामीणों की मदद से केवल आसिक कुमार को जीवित बाहर निकाला जा सका, जिसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है। सूचना पर आपदा मित्र रामविलास यादव गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लक्ष्मी देवी, ऋषिकांत और प्रिया के शवों को पानी से बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। हरिणमार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।
जिला आपदा पदाधिकारी कमल किशोर ने बताया कि हादसे में एक महिला और दो बच्चों की मौत हुई है, जबकि एक बच्चा बचा लिया गया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा विभाग की ओर से प्रति परिवार चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। आपदा पदाधिकारी ने यह भी बताया कि मुंगेर जिले में बीते तीन दिनों में अब तक सात लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है।