Bihar: शेखपुरा में फिल्मी अंदाज में शराब तस्करी का भंडाफोड़, पेट्रोल टैंकर से हो रही थी सप्लाई; दो गिरफ्तार
Bihar: टैंकर को जब्त कर चेवाड़ा थाना लाया गया, जहां उसकी गिनती की गई। पुलिस के अनुसार, टैंकर के भीतर खास तरीके से छिपाकर शराब के कार्टन रखे गए थे। गिनती में करीब चार घंटे का समय लगा और कुल 3852 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
विस्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चकमा दे रहे हैं। ताजा मामला शेखपुरा जिले से सामने आया है, जहां पुलिस ने पेट्रोल-डीजल टैंकर के जरिए की जा रही शराब की बड़ी खेप की तस्करी का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने टैंकर को जब्त कर उसमें से 3852 लीटर विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि NH-33A मार्ग से होकर शेखपुरा जिले के रास्ते एक पेट्रोल टैंक लॉरी में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने चकंद्रा स्थित एक होटल के पास संदिग्ध टैंक लॉरी को रोका और तलाशी ली। जांच में टैंकर के भीतर बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई।
पढ़ें: SH-95 पर एप्रोच पथ की मांग: खगड़िया के श्रीनगर के पास ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, 20 गांवों को हो रही परेशानी
3852 लीटर विदेशी शराब जब्त
टैंकर को जब्त कर चेवाड़ा थाना लाया गया, जहां उसकी गिनती की गई। पुलिस के अनुसार, टैंकर के भीतर खास तरीके से छिपाकर शराब के कार्टन रखे गए थे। गिनती में करीब चार घंटे का समय लगा और कुल 3852 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
दो तस्कर गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी
मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान पिंटू कुमार मंडल और अमित मंडल के रूप में हुई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि यह शराब जमुई जिले के बराकर नदी किनारे से लोड की गई थी और इसे पटना में आनंद नामक व्यक्ति को डिलीवर किया जाना था।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तकनीकी शाखा और चेवाड़ा थाना की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अब इस नेटवर्क के सरगना तक पहुंचने के लिए छापेमारी कर रही है। तस्करी के पूरे नेटवर्क की कड़ियां खंगाली जा रही हैं।