Bihar: 25 दिन के नवजात के सामने सो रही मां की गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका में एक युवक गिरफ्तार
Bihar: एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रोहित को हिरासत में लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। घटना के वक्त महिला के पास उसका 25 दिन का बच्चा भी सोया हुआ था, जो पूरी तरह सुरक्षित है।
विस्तार
बिहार के शेखपुरा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिरारी थाना क्षेत्र के गुनहेसा गांव में रविवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रही एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान विशुन मांझी की बहू और कांग्रेस मांझी की पत्नी 25 वर्षीय सारो देवी के रूप में हुई है। महिला की हत्या उस समय की गई जब वह अपने महज 25 दिन के नवजात बच्चे के साथ सो रही थी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। एसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लखीसराय जिले के रामपुर गांव निवासी रोहित नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें: बारिश से नवादा जलमग्न: अस्पताल, कोर्ट और मंदिर तक में भरा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग की बात आई सामने
पुलिस की शुरुआती जांच में इस हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रोहित का मृतका से पूर्व में संपर्क था और वह अक्सर उससे मिलने आया करता था। एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रोहित को हिरासत में लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। घटना के वक्त महिला के पास उसका 25 दिन का बच्चा भी सोया हुआ था, जो पूरी तरह सुरक्षित है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस जुटी अन्य पहलुओं की जांच में
सिरारी थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने बताया कि हत्या की घटना को गंभीरता से लिया गया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।