सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News: Relief for Bihar sugarcane farmers, price increased by Rs 15 to 20 per quintal

Bihar News: बिहार के गन्ना किसानों को मिली राहत, प्रति क्विंटल कीमत में 15 से 20 रुपये की बढ़ोतरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: मुंगेर ब्यूरो Updated Fri, 09 Jan 2026 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार

Munger News: बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए तीनों श्रेणियों में गन्ने के दाम 15 से 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए हैं। नई दरें इसी सीजन से लागू होंगी, जिससे गन्ना किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।

Munger News: Relief for Bihar sugarcane farmers, price increased by Rs 15 to 20 per quintal
गन्ना किसानों को मिली राहत (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के गन्ना उत्पादक किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। गन्ना उद्योग विभाग की ओर से गन्ने के खरीद मूल्य में सभी श्रेणियों के लिए बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। इस फैसले का लाभ किसानों को इसी सीजन से मिलेगा। इसकी जानकारी गन्ना उद्योग मंत्री सह बखरी (सु) विधायक संजय कुमार पासवान ने दी।

Trending Videos

 
तीनों श्रेणियों में बढ़े दाम
मंत्री ने बताया कि उत्तम किस्म के गन्ने का मूल्य अब 365 रुपये प्रति क्विंटल के स्थान पर अनुदान सहित 390 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। वहीं सामान्य किस्म के गन्ने का दाम 340 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये प्रति क्विंटल और निम्न किस्म के गन्ने का मूल्य 310 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। सरकार के इस फैसले से लाखों गन्ना किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
इसी सीजन से लागू होगी बढ़ोतरी
संजय कुमार पासवान ने स्पष्ट किया कि गन्ने के मूल्य में की गई यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। अब किसानों को अधिकतम 390 रुपये प्रति क्विंटल तक गन्ने का मूल्य मिल सकेगा। सरकार द्वारा 15 से 20 रुपये प्रति क्विंटल की इस बढ़ोतरी को किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- GAD Bihar: नीतीश सरकार ने कई IAS अधिकारियों का किया तबादला, लिस्ट में यूपीएससी टॉपर समेत कई नाम
 
तीन बैठकों के बाद बनी सहमति
मंत्री ने बताया कि नई सरकार बनने के बाद इस मुद्दे पर लगातार मंथन किया गया। विभागीय अधिकारियों और चीनी मिल मालिकों के साथ तीन दौर की बैठक के बाद इस पर सहमति बनी। इन बैठकों में किसानों के हितों को प्रमुखता से रखा गया, जिसके बाद मिल मालिक भी मूल्य वृद्धि पर राजी हुए।
 
किसानों की मेहनत का परिणाम
गन्ना उद्योग मंत्री ने कहा कि मूल्य वृद्धि को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी और यह निर्णय किसानों की मेहनत की जीत है। बैठक में गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार और ईख आयुक्त अनिल कुमार झा भी मौजूद थे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बढ़े हुए दामों का लाभ किसानों को बिना किसी देरी के मिलना सुनिश्चित किया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed