Bihar News: शेखपुरा में दो महीने की गर्भवती महिला के बंध्याकरण का मामला; ऐसे खुली लापरवाही की पोल; हड़कंप
Bihar Hindi News Today: बरबीघा के शेरपर गांव निवासी शंभु मांझी और उनकी पत्नी चमेली देवी ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी पिछले सप्ताह सरकारी अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने गई थीं। अस्पताल में चिकित्सक ने कई प्रकार की जांच कराने को कहा, जिनमें महिला को कोई रिपोर्ट वापस नहीं दी गई। जांचों के बाद ही ऑपरेशन किया गया।

विस्तार
बिहार के शेखपुरा जिले में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले के बरबीघा क्षेत्र में एक दो महीने की गर्भवती महिला का बंध्याकरण का ऑपरेशन कर दिया गया। चार दिन बाद महिला को पेट में तेज दर्द होने पर पति ने जांच करवाई, जिसमें महिला दो महीने की गर्भवती पाई गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बरबीघा के शेरपर गांव निवासी शंभु मांझी और उनकी पत्नी चमेली देवी ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी पिछले सप्ताह सरकारी अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने गई थीं। अस्पताल में चिकित्सक ने कई प्रकार की जांच कराने को कहा, जिनमें महिला को कोई रिपोर्ट वापस नहीं दी गई। जांचों के बाद ही ऑपरेशन किया गया।
पढ़ें: 'शादी नहीं करोगे तो कूद जाऊंगी', टॉवर पर चढ़ी प्रेमिका चिल्लाई; नीचे से प्रेमी बोला 'प्लीज...नीचे आओ'
पीड़ित परिवार का कहना है कि प्राइवेट जांच केंद्र में करवाई गई जांच में करीब 2,400 रुपये खर्च हुए, इसके बावजूद ऑपरेशन के चार दिन बाद की गई प्रेग्नेंसी जांच में पता चला कि महिला दो महीने की गर्भवती हैं। शंभु मांझी ने बताया कि जब उन्होंने अस्पताल जाकर शिकायत की, तो कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि पत्नी को “जबरदस्ती ऊपर ले जाने” और अबॉर्शन कराने की कोशिश की जा रही थी।
बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। चिकित्सकों की एक टीम महिला के घर जाकर उनसे बात करेगी और आवश्यकता पड़ने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।