Bihar: दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, नयागांव पहुंचे कई दिग्गज नेता
जमुई के नयागांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, और अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हुए। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री 25 मिनट तक कार्यक्रम स्थल पर रहे।

विस्तार
दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत नयागांव स्थित उनके समाधि स्थल पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने माल्यार्पण कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री सुमित सिंह, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी और जमुई विधायक श्रेयसी सिंह सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने दिवंगत नेता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री का यह दौरा लगभग 25 मिनट का रहा, जिसके बाद वे पटना के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हेलिपैड से कार्यक्रम स्थल की दूरी लगभग 3 किलोमीटर रही, इस दौरान पूरे इलाके में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी। मुंगेर जोन के जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस बल और बीएमपी की तैनाती की गई थी। जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए थे और आने-जाने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई।
यह भी पढ़ें: पटना में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार नहीं, कोसी और बागमती नदी उफान पर
इस मौके पर दिवंगत नेता की पत्नी व पूर्व बांका सांसद पुतुल कुमारी, पुत्री मानशी सिंह, झाझा विधायक दामोदर रावत, पूर्व विधायक रविंद्र मंडल, जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी विश्वजीत दयाल सहित कई प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं। हालांकि मुख्यमंत्री से मिलने की उम्मीद में बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे जुटे थे, लेकिन उन्होंने अपने वाहन से ही लोगों का अभिवादन किया और सीधे हेलीपैड की ओर प्रस्थान कर गए।