Bihar News: लखीसराय पुलिस लाइन का डीआईजी ने किया निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की; जानें
Bihar: डीआईजी ने महिला एवं पुरुष सिपाहियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की और संतोष जताया। इसके बाद आयोजित परेड कार्यक्रम में उन्होंने जवानों की परेड सलामी ली और उन्हें संबोधित किया।

विस्तार
पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए चल रही सुविधाओं और प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का गुरुवार को डीआईजी राकेश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ लखीसराय एसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने मेस, बैरक और अन्य आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सिपाहियों की रहने, खाने और दैनिक जरूरतों से जुड़ी सुविधाओं की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो।

डीआईजी ने महिला एवं पुरुष सिपाहियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की और संतोष जताया। इसके बाद आयोजित परेड कार्यक्रम में उन्होंने जवानों की परेड सलामी ली और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि परेड केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि अनुशासन, कर्तव्यबोध और स्मार्टनेस को विकसित करने का माध्यम है। एक वर्दीधारी जवान को यह भली-भांति आना चाहिए कि वर्दी कैसे पहननी है, कैसे चलना और बात करनी है तथा वरिष्ठों को सम्मान कैसे देना है। यह सब परेड से ही सीखा जा सकता है।
पढ़ें: जातीय सूची में ब्राह्मण शब्द हटाने का विरोध, भूमिहार ब्राह्मणों ने निकाली जनाक्रोश रैली; दी चेतावनी
उन्होंने जवानों को नियमित रूप से परेड में भाग लेने की सलाह दी ताकि उनकी शारीरिक और मानसिक फिटनेस बनी रहे। परेड को उन्होंने पुलिस सेवा की बुनियादी पहचान और अनुशासन का प्रतीक बताया। निरीक्षण के अंत में डीआईजी ने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और बेहतर सुधार के लिए कुछ सुझाव भी दिए।