Bihar: गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, दो को बचाया गया, तीन की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
Bihar: घर में कुलदेवता की स्थापना की तैयारी के तहत महिला और बच्चे गंगा स्नान के लिए बरदह घाट गए थे। स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए। नाव पर सवार लोगों की मदद से दो को बचा लिया गया, लेकिन तीनों बच्चे डूब गए।


विस्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गंगा घाट पर मंगलवार को स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा में नहाने गए एक ही परिवार के पांच लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। गंगा में जा रही एक नाव से दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सीताकुंड कल्याणचक गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण बरदह घाट पर पहुंचे और स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू की। बाद में घटना की सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) शैलेन्द्र कुमार सिंह को दी गई, जिनके निर्देश पर गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ को मौके पर भेजा गया।
कई घंटों की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव गंगा से निकाले गए और मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय काव्या उर्फ शालो कुमारी, 16 वर्षीय हर्ष कुमार और 15 वर्षीय अमन कुमार राज के रूप में हुई है। तीनों संजय यादव के पुत्र और पुत्री थे।
पढ़ें: साइक्लिंग में राजस्थान ने लहराया परचम, दोनों वर्गों में जीते सोने के तमगे
परिजनों ने बताया कि घर में कुलदेवता की स्थापना की तैयारी के तहत महिला और बच्चे गंगा स्नान के लिए बरदह घाट गए थे। स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए। नाव पर सवार लोगों की मदद से दो को बचा लिया गया, लेकिन तीनों बच्चे डूब गए। परिजनों ने बताया कि मृतक बच्चे पढ़ाई में अच्छे थे और किसी को तैरना नहीं आता था। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।