सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News Five from Same Family Drown During Ganga Bath 2 Rescued in Munger

Bihar: गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, दो को बचाया गया, तीन की मौत; परिजनों में मचा कोहराम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 13 May 2025 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: घर में कुलदेवता की स्थापना की तैयारी के तहत महिला और बच्चे गंगा स्नान के लिए बरदह घाट गए थे। स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए। नाव पर सवार लोगों की मदद से दो को बचा लिया गया, लेकिन तीनों बच्चे डूब गए।

Bihar News Five from Same Family Drown During Ganga Bath 2 Rescued in Munger
तीनों की हुई मौत - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गंगा घाट पर मंगलवार को स्नान के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा में नहाने गए एक ही परिवार के पांच लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। गंगा में जा रही एक नाव से दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

विज्ञापन
Trending Videos

घटना की जानकारी मिलते ही सीताकुंड कल्याणचक गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण बरदह घाट पर पहुंचे और स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू की। बाद में घटना की सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) शैलेन्द्र कुमार सिंह को दी गई, जिनके निर्देश पर गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ को मौके पर भेजा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

कई घंटों की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों के शव गंगा से निकाले गए और मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय काव्या उर्फ शालो कुमारी, 16 वर्षीय हर्ष कुमार और 15 वर्षीय अमन कुमार राज के रूप में हुई है। तीनों संजय यादव के पुत्र और पुत्री थे।


पढ़ें: साइक्लिंग में राजस्थान ने लहराया परचम, दोनों वर्गों में जीते सोने के तमगे

परिजनों ने बताया कि घर में कुलदेवता की स्थापना की तैयारी के तहत महिला और बच्चे गंगा स्नान के लिए बरदह घाट गए थे। स्नान के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए। नाव पर सवार लोगों की मदद से दो को बचा लिया गया, लेकिन तीनों बच्चे डूब गए। परिजनों ने बताया कि मृतक बच्चे पढ़ाई में अच्छे थे और किसी को तैरना नहीं आता था। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed