Bihar: युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद की आशंका; 24 घंटे में तीन वारदातों से मचा हड़कंप
Bihar: गोली लगने के बाद स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।


विस्तार
बेगूसराय में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला गांव की है। मृतक की पहचान गांव के ही संजय शाह के 22 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने सुजीत को निशाना बनाते हुए गोली मार दी। गोली लगने के बाद स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल वीरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि, हत्या के पीछे भूमि विवाद की आशंका जताई जा रही है।
पढ़ें: बरातियों से भरी गाड़ी में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दूल्हा के पिता की मौत; सात बराती घायल
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में जिले में तीन गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पहली घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी गांव में हुई, जहां एक 16 वर्षीय बच्ची को गोली लग गई। दूसरी घटना सोमवार की रात लाखो थाना क्षेत्र के पंसल्ला गांव में हुई, जहां एक पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। और अब तीसरी घटना भगवानपुर के नौला गांव में सामने आई है।
लगातार हो रही इन घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि वह सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही सभी मामलों का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है।