सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: How criminals and police clashed in Begusarai, leading to a major revelation: arms

Bihar: बेगूसराय में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हथियारों का जखीरा बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय Published by: मुंगेर ब्यूरो Updated Sat, 22 Nov 2025 05:22 PM IST
सार

Bihar Crime: पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शिवदत्त राय नामक अपराधी घायल हो गया। मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
Bihar News: How criminals and police clashed in Begusarai, leading to a major revelation: arms
बिहार पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, जबकि उसके कई साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से बड़ी संख्या में हथियार, गोलियां, मैगजीन, नकदी, जेवर और वाहन समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

Trending Videos

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि STF आर्म्स सेल पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि शालिग्रामी गांव में अमित कुमार गुप्ता के घर पर कई अपराधी हथियारों की खरीद-बिक्री की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस, सशस्त्र बल और STF की टीम ने तत्काल गांव में छापेमारी की।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शिवदत्त राय नामक अपराधी घायल हो गया। मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देशी कारबाइन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पढ़ें: बक्सर वूशू चैंपियनशिप में तिरहुत प्रमंडल ने फहराया झंडा, 6 गोल्ड सहित 12 पदक जीते

पूछताछ में शिवदत्त राय ने बताया कि उसके साथी अमित कुमार गुप्ता, नवनीत कुमार, सोनू कुमार और तीन अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अमित कुमार गुप्ता के घर में तलाशी ली, जहां मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने का खुलासा हुआ। तलाशी में कुल एक कारबाइन, सात पिस्टल, एक अधनिर्मित रिवॉल्वर, दो कारतूस, सात मैगजीन, 21 अधनिर्मित मैगजीन, तीन लाख सत्तर हजार रुपये नकद, सोना-चांदी जैसा जेवर, दो मोटरसाइकिल, एक ई-रिक्शा और 94 लीटर कोडिन सिरप बरामद किया गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। मोबाइल एफएसएल टीम ने भी क्राइम सीन की तकनीकी जांच की और साक्ष्य संकलित किए हैं। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी जारी है। मामले में साहेबपुरकमाल थाना कांड संख्या 328/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार शिवदत्त राय के विरुद्ध तेघड़ा थाना क्षेत्र में हत्या और हथियार से जुड़े कई गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed