सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar news : jamui malaypur thana loot 50 lakh gold trader injured in jamui news

Bihar news : जमुई में थाना के पास बड़ी लूट, स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रुपये छीने, बदमाश हुए फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई Published by: मुंगेर ब्यूरो Updated Sat, 10 Jan 2026 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार

जमुई जिले में अपराधियों ने बेखौफ होकर थाना के बेहद नजदीक एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने थोक स्वर्ण व्यवसायी को रास्ते में घेरकर नकदी छीन ली और विरोध करने पर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Bihar news : jamui malaypur thana loot 50 lakh gold trader injured in jamui news
(प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के जमुई जिले में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि थाना के बेहद पास भी वे बड़ी वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं। शुक्रवार रात मलयपुर थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के लोहा पुल के पास करीब 50 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज घटना हुई।
Trending Videos

जानकारी के अनुसार, सात हथियारबंद और नकाबपोश बदमाशों ने थोक स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाया। घायल व्यवसायी की पहचान जमुई शहर के पुरानी बाजार निवासी 35 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की सोनी के रूप में हुई है। विक्रम सोनी ने बताया कि वह थोक स्तर पर सोना-चांदी का कारोबार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


विक्रम सोनी शुक्रवार रात बाइक से जमुई रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से उन्हें कोलकाता जाने वाली ट्रेन पकड़नी थी। जैसे ही उनकी बाइक जमुई–मलयपुर मुख्य मार्ग पर आंजन नदी के लोहा पुल के पास पहुंची, तभी दो बाइकों पर सवार छह हथियारबंद बदमाश और एक अपराधी ऑटो से वहां आ गए। बदमाशों ने चारों तरफ से घेरकर हथियार के बल पर उनके पास मौजूद नकदी लूटनी शुरू कर दी।

जब व्यवसायी ने लूट का विरोध किया, तो अपराधियों ने उनके सिर पर हथियार के बट से जोरदार वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी धमकी देते हुए क्यूल की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विश्वजीत दयाल, मलयपुर थाना अध्यक्ष शेखर सौरभ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल व्यवसायी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके बाद एसपी स्वयं अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली।

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: आरा सिविल कोर्ट में दहेज केस की सुनवाई के दौरान हिंसा, हमले से महिला गंभीर घायल; मची अफरातफरी

एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed