सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Jamui News: A spate of love marriages, 5 cases reported in 18 days; series started with aunt and nephew

Bihar: जमुई में प्रेम विवाहों की लगी झड़ी, 18 दिनों में सामने आए पांच मामले; चाची-भतीजे से शुरू हुआ था सिलसिला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई Published by: मुंगेर ब्यूरो Updated Wed, 09 Jul 2025 06:57 PM IST
विज्ञापन
सार

Jamui News: जमुई में पिछले 18 दिनों में पांच प्रेम विवाह के मामले सामने आए, जिनमें दो चाची-भतीजे की शादी और दो अपने पति को छोड़ प्रेमी से शादी करने से संबंधित हैं। जबकि ताजा मामले में दो साल प्रेम संबंध में रहने के बाद युवक के शादी से मना करने पर ग्रामीणों ने पकड़कर प्रेमिका से विवाह करा दिया।

Jamui News: A spate of love marriages, 5 cases reported in 18 days; series started with aunt and nephew
जमुई में ग्रामीणों ने करवाई प्रेमी जोड़े की शादी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जमुई जिले में प्रेम विवाह के मामलों ने सामाजिक व्यवस्था और पारंपरिक सोच को एक नई चुनौती देना शुरू कर दिया है। बीते 18 दिनों में जिले में पांच प्रेम विवाह के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें रिश्तों की मर्यादा, उम्र की सीमा और सामाजिक ताने-बाने को तोड़ते कई उदाहरण देखने को मिले हैं। सबसे पहला मामला चाची और भतीजे के प्रेम विवाह से शुरू हुआ, जिसके बाद जैसे प्रेमी जोड़ियों का हौंसला बढ़ता गया।

loader
Trending Videos

 
ताजा मामला मंगलवार की रात जमुई रेलवे स्टेशन पर सामने आया, जहां एक प्रेमी जोड़े ने शादी के नाम पर हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल, बरहट प्रखंड के कोयबा गांव के युवक सचिन कुमार और जावातरी गांव की संगीता कुमारी एक-दूसरे के प्रेम में थे। संगीता का आरोप है कि सचिन पिछले दो वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था। जब उसने शादी की बात की तो युवक मुकर गया और उसे छोड़ भागने की कोशिश में रेलवे स्टेशन पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Crime: पूर्णिया नरसंहार से पहले का वीडियो वायरल, झाड़-फूंक करता दिखा मुख्य आरोपी; चार दिन पहले किया था रिकॉर्ड
 
रेलवे स्टेशन पर हंगामा, ग्रामीणों ने करवाया विवाह
जब दोनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचे, तो विवाद और शोरगुल के चलते जीआरपी की नजर उन पर पड़ी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और परिवार वालों को सूचना दी। इसके बाद जीआरपी थाना के बाहर ही जखराज स्थान पर मोबाइल की रोशनी में ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी गई। शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया।


 
कहां से शुरू हुई प्रेम विवाह की यह श्रृंखला?
जमुई में प्रेम विवाहों की यह अनोखी श्रृंखला 20 जून से शुरू हुई, जब टाउन थाना क्षेत्र में एक चाची और उसके भतीजे ने शादी कर ली। इसके कुछ दिन बाद, 26 जून को दूसरा मामला भी इसी प्रकार सामने आया। दोनों ही घटनाओं ने स्थानीय समाज में चर्चाओं को जन्म दे दिया।
 
फिर दो जुलाई को गिद्धौर थाना क्षेत्र के गूगुलडीह गांव में एक शादीशुदा युवक को छह बच्चों की मां से जबरन शादी करनी पड़ी। महिला का कहना था कि युवक उसका पति का दोस्त था और वही मदद के लिए आता-जाता था, लेकिन रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया।

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चौकीदार के पोते पर आरोप; शिकायत करने पर पीड़िता के पिता की पिटाई
 
तीन जुलाई को खैरा थाना क्षेत्र में एक और मामला सामने आया, जहां एक महिला ने अपने शराबी और मारपीट करने वाले पति को छोड़कर अपने से पांच साल छोटे प्रेमी से शादी रचा ली।
 
रिश्तों के ताने-बाने के इतर ग्रामीण निभा रहे 'जज' की भूमिका
इन घटनाओं में एक बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि चाहे रिश्तों की मर्यादा टूटे या समाज के नियम, ग्रामीण अब पंचायत या थाने के बाहर ही प्रेमी जोड़ियों की शादी करवा दे रहे हैं। इससे एक ओर जहां प्रेमी जोड़ों को सामाजिक स्वीकार्यता मिल रही है, वहीं यह परंपरागत विवाह और रिश्तों की मान्यताओं को चुनौती दे रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed