Bihar News: शेखपुरा में सड़क पर रोपा गया धान, अनोखे तरीके से ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
Bihar: स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मियों में उड़ती धूल और बरसात में जल-जमाव व फिसलन की वजह से राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों और घरों में रहने वाले लोगों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
विस्तार
शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी से महसार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बदहाली के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। सड़क की जर्जर स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने कीचड़ से भरे सिरारी-महसार सड़क मार्ग पर बीच सड़क पर ही धान की रोपनी कर दी। इस विरोध प्रदर्शन की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए वे विगत चार वर्षों से लगातार प्रशासनिक स्तर पर गुहार लगाते आ रहे हैं। कई बार वरीय अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया, लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका। परिणामस्वरूप, बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ से लथपथ हो जाती है, जिससे राहगीरों, बाइक सवारों और छोटे वाहनों को काफी परेशानी होती है। यहां तक कि दुर्घटनाएं भी आम हो गई हैं।
पढ़ें: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की
स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मियों में उड़ती धूल और बरसात में जल-जमाव व फिसलन की वजह से राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों और घरों में रहने वाले लोगों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग सिरारी चौक से महसार टाल क्षेत्र की ओर पहुंचे और मुख्य सड़क पर धान की रोपनी की। इस दौरान प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
प्रशासन का जवाब
वहीं, इस विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। विज्ञप्ति में बताया गया कि "सिरारी-महसार पथ के निर्माण कार्य की शुरुआत जून माह में ही कर दी गई थी। अब तक 1855 मीटर कालीकरण (ब्लैक टॉपिंग) का कार्य पूरा किया जा चुका है। लगातार बारिश के कारण कार्य कुछ समय के लिए बाधित हुआ है। शेष लगभग 300 मीटर पीसीसी ढलाई और नाले का निर्माण कार्य बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए विश्वास दिलाया है कि शेष कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।