सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News: Paddy was planted on the road in Sheikhpura, villagers protested in a unique way

Bihar News: शेखपुरा में सड़क पर रोपा गया धान, अनोखे तरीके से ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 30 Jul 2025 04:55 PM IST
सार

Bihar: स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मियों में उड़ती धूल और बरसात में जल-जमाव व फिसलन की वजह से राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों और घरों में रहने वाले लोगों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

विज्ञापन
Bihar News: Paddy was planted on the road in Sheikhpura, villagers protested in a unique way
सड़क पर रोपी गई धान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी से महसार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बदहाली के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। सड़क की जर्जर स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने कीचड़ से भरे सिरारी-महसार सड़क मार्ग पर बीच सड़क पर ही धान की रोपनी कर दी। इस विरोध प्रदर्शन की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

Trending Videos

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए वे विगत चार वर्षों से लगातार प्रशासनिक स्तर पर गुहार लगाते आ रहे हैं। कई बार वरीय अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया, लेकिन अब तक इस सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका। परिणामस्वरूप, बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ से लथपथ हो जाती है, जिससे राहगीरों, बाइक सवारों और छोटे वाहनों को काफी परेशानी होती है। यहां तक कि दुर्घटनाएं भी आम हो गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की

स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मियों में उड़ती धूल और बरसात में जल-जमाव व फिसलन की वजह से राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों और घरों में रहने वाले लोगों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग सिरारी चौक से महसार टाल क्षेत्र की ओर पहुंचे और मुख्य सड़क पर धान की रोपनी की। इस दौरान प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

प्रशासन का जवाब

वहीं, इस विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। विज्ञप्ति में बताया गया कि "सिरारी-महसार पथ के निर्माण कार्य की शुरुआत जून माह में ही कर दी गई थी। अब तक 1855 मीटर कालीकरण (ब्लैक टॉपिंग) का कार्य पूरा किया जा चुका है। लगातार बारिश के कारण कार्य कुछ समय के लिए बाधित हुआ है। शेष लगभग 300 मीटर पीसीसी ढलाई और नाले का निर्माण कार्य बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए विश्वास दिलाया है कि शेष कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed