सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News: Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav will come to Munger today under Voter Rights Yatra

Bihar : वोटर अधिकार यात्रा के तहत मुंगेर पहुंचे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, कहा- वोट चोरी नहीं करने देंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 21 Aug 2025 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: राहुल गांधी मुंगेर पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके भाजपा को 'वोट चोरी' नहीं करने देंगे। इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर किया गया था।

Bihar News: Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav will come to Munger today under Voter Rights Yatra
मुंगेर पहुंचे राहुल गांधी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वोटर अधिकार यात्रा के तहत बुधवार की शाम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मुंगेर पहुंचें। उनके साथ तेजस्वी यादव, भाकपा-माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। 21 और 22 अगस्त को राहुल गांधी का मुंगेर में रोड शो और जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित था। राहुल गांधी के आगमन को लेकर जहां कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं, वहीं प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

loader
Trending Videos

पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर में करंट आने से लगी आग; दो युवकों की जिंदा जलकर मौत

विज्ञापन
विज्ञापन

चुनाव आयोग और भाजपा पर साधा निशाना 
मुंगेर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि हम चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके भाजपा को 'वोट चोरी' नहीं करने देंगे। इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वोट चोरी भारत के संविधान पर हमला है। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उद्योगपतियों के एक वर्ग को फायदा पहुँचाने के लिए लोगों के वोट चुराने की कोशिश कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : सीएम नीतीश कुमार क्यों आए मदरसा शिक्षकों के सामने? ज्ञापन सौंपने के लिए मंच के पास पहुंचे

एसपीजी टीम ने अस्पताल और ठहराव स्थल का लिया जायजा

राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की टीम ने मंगलवार को रोड शो मार्ग के साथ-साथ सदर अस्पताल और ठहराव स्थल के पास स्थित निजी अस्पताल का निरीक्षण किया। सफियाबाद गौरीपुर स्थित ठहराव स्थल के नजदीक मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल को आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रखा गया था। अस्पताल के निदेशक डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार अस्पताल सभी आधुनिक संसाधनों से लैस किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में यहां इलाज की पूरी व्यवस्था की जा सके। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के पिछले कार्यक्रम के दौरान भी इसी अस्पताल को एसपीजी टीम ने रिजर्व रखा था।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed