सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News: Rahul murder case revealed, drunk friends hatched sensational conspiracy

Bihar News: राहुल हत्याकांड का हुआ खुलासा, नशे में दोस्तों ने रची सनसनीखेज साजिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,खगड़िया Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sat, 18 Oct 2025 08:43 AM IST
विज्ञापन
सार

खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में राहुल कुमार की हत्या का मामला अब पूरी तरह स्पष्ट हो गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

Bihar News: Rahul murder case revealed, drunk friends hatched sensational conspiracy
खगड़िया में राहुल हत्याकांड का खुलासा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में राहुल कुमार की हत्या का मामला अब पूरी तरह स्पष्ट होता जा रहा है। यह सिर्फ एक सामान्य आपराधिक घटना नहीं थी, बल्कि इसमें दोस्ती, विश्वासघात, नशा और सुनियोजित साजिश का संगम देखने को मिला। पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Trending Videos


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हत्या की पृष्ठभूमि आपसी रंजिश और चोरी के सामान को लेकर हुए विवाद से जुड़ी थी। मृतक राहुल और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और साथ मिलकर छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रहते थे। घटना से एक दिन पहले सभी आरोपियों ने साथ बैठकर नशा किया। इसके बाद राहुल को सुनसान खेत में बुलाया गया, जहां उसे रस्सी से बांधकर मशीन कटर से बेरहमी से गला काटकर मार डाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


हत्या के बाद शव को मेहसौढ़ी और अमनी के बीच एक खेत में फेंक दिया गया। खेत मालिक ने शव देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल से शराब और अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए, जिससे यह स्पष्ट है कि हत्या से पहले नशा किया गया था।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। डीएनए नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एफएसएल टीम की रिपोर्ट भी इस हत्याकांड को पुख्ता बनाने में मदद कर रही है। इस पूरी कार्रवाई की निगरानी खुद एसपी राकेश कुमार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केस को स्पीडी ट्रायल के तहत आगे बढ़ाया जाएगा ताकि दोषियों को जल्द सज़ा दिलाई जा सके। एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं और मामले को लेकर कोई ढील नहीं बरती जाएगी।

ये भी पढ़ें: NDA में सबकुछ ठीक नहीं! कुशवाहा बोले- सीट बंटवारे पर मंथन की जरूरत, बात करने दिल्ली जा रहा हूं

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम कुमार, सनोहर कुमार, विशाल कुमार, बमबम कुमार और राहुल कुमार शामिल हैं। पुलिस अधिकारी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि फरार अभियुक्त को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए कई संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।

एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पुलिस इस हत्याकांड को बेहद गंभीरता से ले रही है। पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार आरोपी की भी तलाश जारी है। वैज्ञानिक जांच, डीएनए रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर हम मजबूत केस बना रहे हैं। जल्द ही स्पीडी ट्रायल शुरू होगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed